{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Ginger Tea : अदरक वाली चाय से हो सकते हैं ये नुक्सान, आप भी रहें बचकर 

सर्दी आते ही अदरक वाली चाय लोगों की पहली पसंद बन जाती हैं क्योंकि अदरक वाली चाय पीने से है बहुत सारे फायदे होते हैं पर क्या आप जानते है कि अगर इस चाय के फायदे है तो बहुत सारे नुक्सान भी है | आइये जानते हैं इनके बारे में 

 

TrendingKhabar TV, Delhi : सर्दी में अगर एक अदरक वाली चाय मिल जाए तो मज़ा आ जाता है | हम आये दिन बहुत बार चाय में अदरक दाल कर पीते हैं और कुछ लोग सीधा अदरक वाली चाय पीते हैं | अदरक वाली चाय पीने से हमे बहुत सारे फायदे होते है | अगर आप लिमिट में अदरक वाली चाय पीते हैं तो आपको ये फायदे मिलेंगे पर जरूरत से ज्यादा Ginger Tea पीने से बहुत सारे नुक्सान (Side Effects Ginger Tea In Hindi) हो जाते हैं | 

इन बिमारियों को जड़ से खत्म कर देती है Garlic Tea, आप भी करदें शुरू

अगर आपका बीपी लो (Low Blood Pressure) रहता है तो यह आपके लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। क्योंकि अदरक की चाय ब्लड प्रेशर लेवल को तेजी से घटाने का काम कर सकती है जो एक गम्भीर स्थिति है। आइए जानते हैं कि अदरक की चाय पीने से क्या नुकसान हो सकते हैं। 

अदरक की चाय पीने के नुकसान 
अदरक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन आप दिन में कई बार अदरक की चाय पीते हैं, तो यह आप के लिए नुकसानदेह हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि अदरक वाली चाय पीना स्वास्थ्य के लिए क्यों नुकसान हो सकती है-


पेट में बन जाएगी गैस  
अदरक वाली चाय पीने से सबसे बड़ा नुक्सान होता है | अदरक वाली चाय ज्यादा पीने से गैस की समस्या हो जाती है और इसके साथ ही ऐंठन की दिक्कत भी शुरू हो जाती है | अगर आपको पेट की कोई दिक्कत है तो अदरक वाली चाय से दूर ही रहे  |

इन बिमारियों को जड़ से खत्म कर देती है Garlic Tea, आप भी करदें शुरू


खून को कर देती है पतला 

आदर खून को पतला करने की शक्ति रखता है | अगर आपको कोई भी हार्ट से संबंधित समस्या है तो आपको अदरक की चाय से परहेज़ करना चाहिए | 


BP हो जायेगा Low 
अदरक की चाय ब्लड प्रेशर के स्तर को कम कर देती है। ऐसे में यदि आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है तो अदरक की चाय का सेवन न करें। लेकिन आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो अदरक की चाय आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।


बढ़ जायेगा एलेर्जी का खतरा
यदि आपको एलर्जिक रिएक्शन्स की समस्या है, तो अदरक की चाय पीने से बचना चाहिए। एलर्जी की समस्या से परेशान लोगों को अदरक की चाय पीने से स्किन में खुजली, रैशेज और सूजन जैसी कई समस्याएं बढ़ सकती है।