{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Diwali 2024 : ये हैं उदयपुर के बेहद सस्ते बाजार, जहां हर साल दिवाली पर उमड़ती है भीड़, जानें कैसा है नजारा

Diwali 2024 Shopping: दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में दिवाली को लेकर सामान क शापिंग भी शुरू हो गई है। ऐसे में इन दिनों बाजार में काफी रौनक दिखने लगी है। इन दिनो में बाजार में दुकानें सजने लगी हैं। ऐसे में आपको बता दें कि मौजूदा स्थिति में कपड़ा बाजार में जमकर खरीदी हो रही है। इन दिनों शापिंग के लिए उदयपूर के ये मार्केट आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप दिवाली की सजावट के लिए शापिंग करने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं तो इस खबर के माध्यम से आज हम आपको उदयपुर के कुछ खास मार्केट के बारे में बताने वाले हैं। जहां से आप सस्ते में सामान खरीद (Best Shopping Markets In Udaipur)सकते हैं।उदयपुर के इस खास मेले में विभिन्न हिस्सों से दुकानदार खास चीजें लेकर यहां पहुंचते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस मेले के बारे में खबर के माध्यम से ।

हाथीपोल बाजार में क्या है खास 


शापिंग के लिए हाथीपोल बाजार एकदम पर परफेक्ट हो सकता है। इसे हैंडीक्राफ्ट हब माना जाता है। इस बाजार में आपको राजस्थानी कला के अद्भुत नमूने मिलेंगे, जैसे हस्तनिर्मित पेंटिंग, पारंपरिक वस्त्र, लकड़ी और धातु की कलाकृतियां और रंग-बिरंगी (diwali shopping)जूतियां। यहां पर विदेशी पर्यटक भी शापिंग के लिए आते हैं। खासकर जो स्थानीय हस्तशिल्प को अपने साथ घर ले जाना चाहते हैं।


बापू बाजार की खासियत


इसके अलावा  इस दिवाली सीजन पर फैशनेबल कपड़े और जूते खरीदने के लिए बापू बाजार बेस्ट डेस्टिनेशन है। बापू बाजार में बड़े ब्रांड के कपड़े, जूते और एक्सेसरीज आपको कम कीमत में उपलब्ध हो जाएंगे। इसके साथ ही, इस बाजार में आपको(best diwali shopping market) उचित दामों पर स्थानीय और ब्रांडेड सामान दोनों मिल सकते हैं। खासकर दिवाली के इस खास मौके पर बढ़िया ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

 

दिल्ली गेट बाजार है फेमस


 इन दिनों पूजा-पाठ और धार्मिक मान्यताओं और पूजा-अर्चना का महत्व और बढ़ जाता है। इसके लिए सामग्री ढूंढने वालों के लिए दिल्ली गेट बाजार सबसे उपयुक्त है। दिल्ली के इस गेट बाजार में दीपावली पूजा के लिए सभी आवश्यक सामग्री जैसे दीपक, पूजा थाली, धूप, फूल और सजावट के सामान उपलब्ध होते हैं। यहां की खासियत यहां के डिजाइनर दीपक है। दीवानी की शापिंग के लिए ये जगह एकदम(Best Shopping Markets In Udaipur) बेस्ट है।

टाउन हॉल लिंक रोड है एकदम परफेक्ट 

 

 टाउन हॉल लिंक भी शापिंग के लिए परफेक्ट हो सकता है। टाउन हॉल की खासियत यह है कि ये यहां के दीपावली की लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए जाना जाता है। इस बाजार में आपको रंग-बिरंगी लाइट्स, डेकोरेटिव आइटम्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बेहद सस्ते में मिलेंगे, जो आपके घर को जगमगाने के लिए परफेक्ट हैं।अगर आप दिवाली की शापिंग के लिए मार्केट तलाश कर रहे हैं तो ये मार्केट परफेक्ट है।