{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Cheapest Clothes Market : दिल्ली की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े

 Delhi Cheapest Clothes Market : अगर आप भी कपड़े खरीदने की शौकीन हैं और किसी ऐसी मार्केट की तलाश में है। जहां आप कम पैसे में शॉपिंग कर सकें तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की उन चार सबसे सस्ती मार्केट के बारे में जहां दूर-दूर से खरीदारी करने के लिए आते हैं लोग। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राजधानी दिल्ली (delhi news) में बहुत सी जगहों पर स्ट्रीट शॉपिंग मार्केट लगती है। वहीं इनमें से कुछ मार्केट लड़कों के शॉपिंग (best place for shopping) के लिए बहुत ही फेमस हैं। आज इस आर्टिकल में हम लड़कों के लिए पांच ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे जहां से वो ब्रांडेड कपड़े किफायती दामों में खरीद सकते हैं। तो आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं इन (best market for shopping)  मार्केट की खासियत। 


दिल्ली के सबसे मशहूर गांधीगनर मार्केट (Gandhinagar Market) को कैसे भूल सकते हैं। जो लड़कों के कपड़ों के होलसेल का एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है। इस मार्केट में आपको लेटेस्ट कलेक्शन के सभी कपड़े मिल जाएंगे। जैसे की टी-शर्ट ₹50 में शर्ट ₹100 में जींस 200 रुपयों में मिल जाती है। वही यह मार्केट सुबह 10।30 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है। इसकी नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन सीलमपुर है।


दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony in delhi) में लड़कों के लिए अच्छी मार्केट लगती है। ये मार्केट कॉलेज के बच्चों के लिए काफी अच्छी है। क्योंकि, यहां आपको  बहुत वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे। जैसे कि टी-शर्ट, जींस, जोकर, शॉर्ट्स, फॉर्मल ड्रेस और इसके अलावा यहां आपको जूते, चश्मा, बेल्ट मिल जाएंगे। 


वहीं अब कीमत की बात करें तो आपको यहां 300 रूपए में टी-शर्ट, 500 रूपए में शॉर्ट्स और 1000 रूपए की जींस अच्छी क्वालिटी में मिल जाएंगे। आपको यहां अच्छे ब्रांडेड जूते 800 रूपए में मिल जाएंगे। यह मार्केट सुबह 9 बजे से लेकर 11.30 बजे तक खुली रहती है।


अगर आपको बाहर के स्टाइल के लेटेस्ट ट्रेंडिंग समर कलेक्शन के कपड़े चाहिए तो आप पुरानी दिल्ली के सिविल लाइंस में स्थित मोनेस्ट्री मार्केट (monastery market in delhi) को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। जहां आपको बहुत सारे वैरायटी के समान मिल जाएंगे।


जैसे की शर्ट से लेकर टी-शर्ट, डेनिम, बैग, बेल्ट, टोपी और यहां तक कि जूते की बहुत सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। यह मार्केट मंगलवार के दिन बंद रहता है। वहीं इस  मार्केट के समय की बात करें तो सुबह 9:30 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहता है। इस मार्केट का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन (Nearest Metro Station) कश्मीरी गेट है।


अब लड़कों की सरोजनी मार्केट (Sarojini Market) यानी कि पालिका बाजार को शॉपिंग करने के लिए कैसे भूल सकते हैं। जहां समर सीजन से लेकर शादी की खरीदारी के लिए सभी कपड़े मिल जाएंगे। 


जैसे की जींस 700 रुपए में, शर्ट 350 रुपए में और 250 रुपए में ओवरसाइज टीशर्ट और ट्राउजर मिल जाएंगे। वही इस मार्केट में लड़कों के सभी वैरायटी और डिजाइन वाले जूते मात्र 400 रुपए में मिल जायेंगे।  यह मार्केट सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है। इसका नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है।