Cheap Bazaar : ये हैं भारत का सबसे सस्ता बाजार, कौड़ी के भाव में मिल जाता है iPhone
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज हम आपको ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे है, जहां Iphone आपको कौड़ियों के भाव मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन बाजारों में आपको (iPhone in chor bajar) महंगे से महंगे ब्रांड के कपड़े बहुत ही सस्ते दाम में मिल सकते है। इसके अलावा लग्जरी कार, बाइक के पार्ट्स भी आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएंगे। दिल्ली के इस चोर बाजार से आप बहुत ही कम पैसों में खरीदारी कर सकते है। इसके अलावा आपको यहां से शॉपिंग करते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए।
इस लोकेशन पर लगता है चोर बाजार
दिल्ली के सबसे मशरूफ बाजारों में से एक चोर बाजार है। ये बाजार लाल किले या फिर पुरानी दिल्ली के पास लगता है, इस बाजार को चोर बाजार के नाम से भी जाना जाता है। इस बाजार में आपको फोन, कैमरे से लेकर कपड़े और जूते जैसी तमाम चीजें मिल देखने को मिल जाती है। जिस वजह से (दिल्ली चोर बाजार) आपको यहां पर हर हफ्ते हजारों लोग देखने को मिल जाते हैं। यहां पर लोग हमेशा ही इस कोशिश में लगे रहते हैं कि उन्हें कोई अच्छी चीज मिल जाए। ये बाजार हर संडे को लगता है और सुबह के कुछ ही घंटों में सारा सामान गायब भी हो जाता है। इसीलिए यहां सुबह 5 बजे से लोगों की भीड़ जमा होने लगती है।
इस तरीके से उठा सकते हैं शॉपिंग का लाभ
आपको बता दें कि अक्सर लोगों को लगता है कि चोर बाजार में बिकने वाला हर प्रोड्क्ट असली है। लेकिन आपको बता दें कि मार्केट में भले ही कुछ प्रोड्क्ट असली हों, लेकिन ज्यादातर प्रोडक्ट असली की तरह दिखने वाले नकली होते हैं। वहीं कई प्रोडक्ट्स की फर्स्ट कॉपी भी आपको यहां मिल (How to reach Chor Bazar) जाती है, वहीं बड़े ब्रैंड के रिजेक्टेड पीस भी यहां पाएं जाते हैं। अगर आप ब्रैंड को पहचानना जानते हैं तो ही आप यहां जाकर अच्छी तरह से शॉपिंग कर सकते हैं।
चोर बाजार से सामान खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बात
अगर आप सस्ते बजार की तालाश कर रहे हैं तो दिल्ली के चोर बाजार को विजिट कर सकते हैं। ये जगह आपके लिए बेहद ही खास रहने वाली है। चोर बाजार में आपको हर सामान कोड़ी के भाव में मिल जाता है। लेकिन अक्सर लोग यहां मिलने वाली चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं। ऐसे दावे (चोर बाजार में क्या मिलता है) करते हैं, जो सुनने में तो काफी अच्छ लगते हैं, लेकिन आपको बता दें कि सच्चाई इससे बिल्कुल ही विपरित है। ऐसे में अगर आप मात्र 10 हजार में आईफोन लेने चोर बाजार जा रहे हैं तो घर पर ही रहें, क्योंकि 10 हजार वाला आईफोन अगर 10 दिन भी चल जाए तो आप गनीमत मनाइएगा।