Alcohol News : शराब के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना बढ़ सकती है परेशानी
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शराब पीना नुकसानदायक है। इसके साथ चखना खाना और भी खतरनाक है। कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें शराब के साथ लेने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। ये लिवर (शराब पीने के साथ खाना चाहिए) को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपको भूलकर भी शराब के साथ नहीं करना चाहिए।
काजू-मूंगफली से हो सकती है ब्लोटिंग
जानकारी के मुताबिक आपको शराब के साथ काजू और मूंगफली का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से बढ़ने लगता है और आपका डायजेस्टिव सिस्टम भी खराब हो जाता है। आपको भूख नहीं लगती। और काजू खाने से ब्लोटिंग, कब्ज, वेट गेन, जोड़ों की सूजन (एल्कोहल के नुकसान) और मूंगफली से एलर्जी, डायरिया, स्किन इचिंग, चेहरे की सूजन, उल्टी हो सकती है इसके अलावा भी आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मीठी चीजें सेवन न करें शराब के साथ
आपको बता दें कि आपको ड्रिंकिंग के दौरान भूलकर भी मीठी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि आपको बता दें कि इससे आपको डबल नशा हो सकता है। वहीं कई बार तो (sharab ka nasha kaise utare) उल्टियां भी लग जाती हैं। शराब के साथ बहुत ज्यादा मीठा खाने की आदत आपको डायबिटीज का शिकार बना सकती है। वहीं किडनी के रोग, दिल के रोग और नसों के रोगों में यह मुख्य कारण देखी गई है।
शराब के साथ दूध-दही
सेहत के लिए दूध-दही का सेवन करना काफी अच्छा रहता है। वहीं अगर आप इन चीजों का सेवन शराब के साथ कर लेते हैं तो ये आपके लिए जहर के रुप में काम कर सकता है। इसके (foods to eat when drinking) सेवन से आपको एसिडिटी और स्किन एलर्जी होने लग जाती है। वहीं डेयरी प्रॉडक्ट के कंपाउंड और एल्कोहॉल के कंपाउंड का नेचर एकदम अलग होता है, जो केमिकल रिएक्शन कर सकते हैं और इससे आपकी सेहत को काफी नुकसान हो सकता है।