{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Alcohol Fact : जानिये किस समय चढ़ता है शराब का ज्यादा नशा, दिन या रात किस समय पीना होता है सही 

Alcohol News :अक्सर लोग इस बात को लेकर क्नफ्यूज रहते हैं कि दिन में ज्यादा शराब का नशा चढ़ता है या फिर रात में। वहीं कौन से समय में शराब पीना सही रहता है। आज हम (Alcohol intoxication) आपको इस खबर के माध्यम से शराब पीने से जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में शराब पीने वाले लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है। ऐसा में शराब पीने वाले लोग अपनी ही धुन में जीते हैं। उनके लिए ये मायने नहीं रखता कि वो दिन में पी रहे हैं या (facts about alcohol) फिर रात में। हालांकि विज्ञान के लिए ये मायने रखता है की आप किस समय शराब पी रहे हैं क्योंकि समय के अनुसार भी शराब का नशा कम या ज्यादा चढ़ता है। आइए जानते हैं इस बारे में। 

 


दिन के मुकाबले रात में ज्यादा लोग पीते हैं शराब


एक रिसर्च में पाया गया कि लोग दिन के मुकाबले रात में शराब ज्यादा पीते हैं। वहीं दिन के वक्त लोग शराब कम पीते हैं।  ऐसा इसलिए क्योंकि दिन में लोग खाने पर ज्यादा फोकस (how intoxicating is alcohol) रखते हैं, जिसकी वजह से पेट में उतनी जगह नहीं रहती की शराब ज्यादा पी जाए। वहीं रात में लोग खाना कम खाते हैं यही वजह है कि रात में शराब ज्यादा पी जाती है। 

 


शराब करती है दिमाग पर काफी बुरा असर


आपको बता दें कि शराब जैसे ही पेट में जाती है गैस्ट्रिक एसिड बनाना शुरू कर देती है। जिसके बाद ये धीरे-धीरे हमारी आंतें अल्कोहल को सोखना शुरू कर देती हैं। कुछ ही मिनटों के (how does alcohol become intoxicating) बाद इसका असर हमारे दिमाग पर पड़ने लगता है और हमें नशा महसूस होने लगता है। वहीं जब शराब की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो ये दिमाग के सेंटर पार्ट को प्रभावित करने लगता है और फिर धीरे-धीरे इंसान अपना कंट्रोल खोने लगता है। 

 


जानिये क्या है निष्कर्ष


ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि शराब दिन में ज्यादा चढ़ती है या रात में। दरअसल, दिन और रात का नशे से कोई ताल्लुक नहीं है। हालांकि रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक लोग (शराब का नशा) दिन के मुकाबले रात में ज्यादा शराब पीते हैं तो ये कहा जा सकता है कि लोग शराब के नशे में दिन के मुकाबले रात में ज्यादा रहते हैं।