Vastu Tips in hindi : इलायची से किया ये छोटा सा उपाय, बदल देगा आपकी लाइफ
TrendingKhabar TV, Delhi : आज हर कोई खुशहाल जीवन जीना चाहता है और जीवन में तरक्की करना चाहता है इसके लिए लोग खूब मेहनत करते है | मेहनत के साथ साथ अगर सही मार्गदर्शन और सर उपाय हो तो कामयाबी मिलना और भी आसान हो जाती है | हम आपको बता दें की आप घर में रखी छोटी इलायची से कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं जो आपका जीवन बदल सकते हैं | इन उपायों के बारे में बहुत कम लोग जानते है
पति-पत्नी का रिश्ता होता है मजबूत
आपको जान कर शायद यकीन न हो पर हरी इलायची के उपयोग से पति और पत्नी के बीच रश्ते सुधर सकते हैं | अगर दोनों के बीच में दरार आ गयी हो तो शुक्रवार के दिन श्री कृष्ण का नाम लेकर पल्लू या रुमाल में इलायची बांध कर अपने पास ही रखें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके रिश्ते मजबूत हो जायेंगे और खराब रिश्ते सुधर जायेंगे |
घर में आएगी सुख शांति
कामयाब होने के लिए हम खूब मेहनत करते हैं, पर फिर भी कई बार हमे मेहनत करते हैंपर फिर बह उस हिसाब से मेहनत का फल नहीं मिलता | अगर आप भी आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते है तो छोटी इलायची आपके बहुत काम आ सकती है|आप अपने पर्स में 5 छोटी इलायची रखना शुरू कर दें. कहते हैं इस वास्तु उपाय से आमदनी बढ़नी शुरू हो जाती है और फालतू खर्चे भी कम होने लगते हैं.
नौकरी में दिक्कत
अगर आपको नौकरी या कारोबार में दिक्कत होती है तो भी छोटी इलायची का उपयोग कर सकते हैं | रात क छोटी इलायची किसी साफ़ कपड़े में बांध कर अपने तकिये के ीचे रख लीजिये, कुछ ही दिनों में आपको फायदा दिखेगा |