Horoscope : इस उम्र के बाद राहु इन लोगों को कर देते हैं मालामाल, बदल जाती है किस्मत
Trending Khabar TV, Delhi : ज्योतिष में हर एक चीज का बहुत महत्व है भले ही वो आपकी जन्म की तारीख ही क्यों न हो | किसी भी व्यक्ति की जन्म की तरीसख से ही उसके स्वभाव-व्यवहार, भविष्य, वैवाहिक जीवन, करियर, आर्थिक स्थिति इत्यादि के बारे में पता किया जा सकता है | हर एक मूलांक का एक ग्रह स्वामी होता है जो उस मूलांक वाले व्यक्ति के जीवन पर काफी असर डालता है |
राहु हैं अंक 4 के स्वामी
अगर मूलांक 4 की बात की जाए तो राहु इस मूलांक के ग्रह वामी है | राहु को एक बहुत ही क्रूर ग्रह माना जाता है | अब बहुत सारे लोग सोचेंगे की 4 मूलांक किसका होगा, हम आपको इसके बारे में बताते हैं, जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होगा और उनका ग्रह स्वामी राहु होगा |
42 सालों तक संघर्ष
ऐसा कहा जाता है की राहु सभी ग्रहों में से सबसे क्रूर है, राहु पहले तो बहुत सारा कष्ट देते हैं, व्यक्ति के जीवन में कलह, दुःख, भर रहता है, जितनी बह मेहनत करलो उन्हें मेहनत का फल नहीं मिलता , पर जैसे ही व्यक्ति 42 साल का होता है तो उसका जीवन बदल जाता है, रातों रात किसमत पलटी खाती है और वो मालामाल हो जाता है | यानी कि व्यक्ति रातों-रात सफल और दौलतमंद हो जाता है.
कैसे होते है मूलांक 4 वाले लोग
रखते है प्रैक्टिकल अप्रोच
मूलांक 4 के जातक प्लानिंग करने में तगड़े होते हैं. वे हमेशा प्रैक्टिकल होकर सोचते हैं और स्वभाव से थोड़े रहस्यमयी होते हैं. वे बोलने और अपनी भावनाएं जाहिर करने में कंजूस होते हैं.
होता है ज़िद्दी स्वाभाव
मूलांक 4 के जातक बहुत जिद्दी होते हैं, वे मनमर्जी से जीना पसंद करते हैं और किसी की सलाह नहीं मानते हैं. इस कारण वे कई बार गलत आदतों या लत में पड़कर जीवन बर्बाद कर लेते हैं.
सफाई और अनुशासन जरूरी
यदि मूलांक 4 के जातक जल्द से जल्द ज्यादा तरक्की पाना चाहते हैं तो उन्हें साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए. साथ ही अपनी चीजें व्यवस्थित रखनी चाहिए. गंदगी से राहु खराब होता है और अशुभ फल देने लगता है.