Viral Dance : 'मरजानी झांझर बोल पड़ी' गाने पर लंबे बालों वाली इस लड़की ने गजब के ठुमके लगाकर किया मदहोश
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : डांस के मामले में जहां माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसी कई फिल्मी एक्ट्रेस का जादू छाया हुआ है वहीं कई ऐसी प्रतिभाएं (many talents) भी छुपी हुई हैं, जो इन मशहूर कलाकारों को भी नाकों चने चबा सकती हैं।
इन्हीं छुपी हुई कलाकारों में दिव्यांगिनी राठौड़ का भी नाम शामिल है। आजकल 'मरजानी झांझर बोल पड़ी' पर दिव्यांगिनी राठौड़ के डांस का वीडियो (dance video) खूब देखा जा रहा है। इसमें लंबे बालों वाली इस लड़की ने गजब का डांस करके लोगों को दीवाना (crazy people) बना दिया। आइये वीडियो में देखते हैं दिव्यांगिनी राठौड़ के डांस का जलवा।
ऐश्वर्या राय को भी पछाड़ रही दिव्यांगिनी राठौड़
दिव्यांगिनी राठौड़ हरियाणवी, राजस्थानी और अनेक फिल्मी गानों पर डांस (dance on film songs) करके लोगों का दिल जीत लेती है। आजकल उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो फाल्गुनी पाठक के गाने 'मरजानी झांझर बोल पड़ी' पर लाल रंग के लहंगे में गजब का डांस करके ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को भी पछाड़ती नजर आ रही है।
फैंस करते रहते हैं नये वीडियो का इंतजार
बता दें कि दिव्यांगिनी राठौड़ के वीडियोज पर लाखों व्यूज (millions of views) आते हैं। दिव्यांगिनी राठौड़ के ठुमकों के दीवाने उनके नये वीडियो आने का बेसब्री से इंतजार (waiting eagerly) करते रहते हैं।
डांस के साथ-साथ दिव्यांगिनी की सुंदरता भी लगा रही चार चांद
'मरजानी झांझर बोल पड़ी' गाने पर दिव्यांगिनी राठौड़ का डांस बहुत हिट (very hit) हो चुका है। इस गाने को फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने अपनी आवाज दी है और उनके गाने भी काफी फेमस होते हैं। लेकिन दिव्यांगिनी राठौड़ की सुंदरता और शानदार डांस ने तो हर जगह धूम (noise everywhere) मचा रखी है।
दिव्यांगिनी राठौड़ का अंदाज दिलकश तो खूबसूरती बेमिसाल है
लंबे बालों वाली दिव्यांगिनी राठौड़ (Divyangini Rathod) का डांस लोगों को झूमने पर मजबूर (forced to dance) कर देता है। आजकल देखे जा रहे वीडियो में फाल्गुनी पाठक के गाने 'मरजानी झांझर बोल पड़ी' पर लाल रंग के लहंगे में दिव्यांगिनी राठौड़ गजब का डांस करके तहलका मचा रही हैं। उनकी खूबसूरती बेमिसाल और अंदाज काफी दिलकश (charming style) हैं तथा डांस तो कमाल का है।