{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Sapna Choudhary ने हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाकर बिखेरा जादू, बूढ़े भी हो गए बेकाबू

Sapna Chaudhary's Dance : हरियाणवी गानों पर डांस के मामले में सपना चौधरी का कोई जवाब नहीं हैं। जब भी कहीं स्टेज पर सपना चौधरी के डांस का कार्यक्रम (dance show) होता है तो हजारों लोगों की भीड़ हो जाती है। अपने डांस के दौरान गजब की अदाओं से सपना चौधरी भीड़ में बैठे लोगों में भी जोश (enthusiasm among people) भर देती है। आजकल बोल तेरे मीठे-मीठे गाने पर सपना चौधरी के डांस का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है, जिसे देखकर बूढ़े लोग भी नाचने लग गए। आइये सपना चौधरी के डांस का नजारा देखने के लिए नीचे पूरा वीडियो देखें।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी डांस में सपना चौधरी का जलवा (Sapna Choudhary's magic) छाया हुआ है। लाखों लोग सपना चौधरी की कातिल अदाओं के दीवाने (crazy about killer style) हैं। सपना चौधरी ऐसी गजब की परफॉर्मेंस (amazing performance) देती है, जिसे देखकर जवान तो क्या बूढ़े आदमी भी थिरकने लग जाते हैं।

आजकल सपना चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी की गजब अदाओं को देखकर बूढ़े भी बेकाबू (even old people are out of control) होते दिखाई दे रहे हैं। आइये बोल तेरे मीठे-मीठे गाने पर सपना चौधरी के डांस का पूरा नजारा देखने के लिए नीचे पूरा वीडियो देखें।

<a href=https://youtube.com/embed/RDZT4X5X5Ic?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/RDZT4X5X5Ic/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बूढ़े कर रहे सपना चौधरी पर नोटों की बारिश


सपना चौधरी का ऐसा जलवा छाया हुआ है कि उनके अनेक स्टेज प्रोग्राम  के विडियो में देखा जा सकता है कि कहीं लोग छतों पर चढ़े हुए हैं तो कहीं खंभों पर चढ़कर सपना चौधरी के डांस का लुत्फ (enjoy dancing) उठा रहे हैं। जवानों के साथ-साथ बूढ़े भी सपना चौधरी के डांस को देखकर बेकाबू हो जाते हैं। इस वीडियो में भी बूढे सपना चौधरी पर नोटों की बारिश करते नजर आ रहे हैं। 

 

स्टेज पर सपना बिखेर रही अपनी अदाओं के जलवे


आजकल सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लाखों जवानों के साथ-साथ बूढ़ों के दिलों की धड़कनें (heartbeats) भी बढ़ जाती हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना चौधरी किसी शहर में स्टेज पर अपनी अदाओं के जलवे (shows of style) बिखेर रही है। 
 

सपना ने इस गाने पर लगाए गजब के ठुमके


इस वीडियो में ''बोल तेरे मीठे-मीठे, बात तेरी साची लागे'' गाने पर सपना चौधरी बेहतरीन ठुमके (best dance) लगाती दिखाई दे रही है। इस कार्यक्रम को देखने के लिए आए लोग अपने मोबाइल फोन से सपना चौधरी के डांस की वीडियो (dance video) भी बना रहे हैं।