Sapna Choudhary Ka Dance : 'बन्‍नो' गाने पर सपना ने हरियाणवी कल्चर दिखाया, खूबसूरती देखकर बूढ़ों का भी जी ललचाया

Sapna Choudhary News : हरियाणवी इंडस्ट्री की स्टार सपना चौधरी के डांस (Sapna Chaudhary ke dance) और उसकी अदाकारी का कोई मुकाबला नहीं है। सपना की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि विदेशों में भी उनके फैंस (videshon me bhi sapna ke fans) काफी संख्या में मौजूद हैं। आजकल सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी "Banno" गाने पर दामण पहनकर दर्शकों को जहां हरियाणवी कल्चर (Haryanvi culture) दिखा रही है, वहीं सपना की खूबसूरती जवान तो क्या बूढ़े लोगों को भी कायल बना रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी की अदाकारी का जादू। 
 
Sapna Choudhary Ka Dance : 'बन्‍नो' गाने पर सपना ने हरियाणवी कल्चर दिखाया, खूबसूरती देखकर बूढ़ों का भी जी ललचाया

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : वैसे तो हरियाणवी गानों (Haryanvi songs) पर अनेक कलाकार डांस करके लोगों को अपनी अदाकारी से दीवाना बना रही है, लेकिन सपना चौधरी का अंदाज (Sapna Chaudhary Ka style) लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है। सपना चौधरी हर गाने में एक निराले ढंग से स्टेज पर परफॉर्म करती है।

उसका नशीला अंदाज (sapna choudhary ka nashila andaj) लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। इन दिनों सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी "Banno" गाने पर जहां गजब का डांस कर रही है, वहीं हरियाणवी परिधान में उसकी खूबसूरती चार चांद लगाने का काम कर रही है। 

<a href=https://youtube.com/embed/l85DjO9YBNo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/l85DjO9YBNo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">  

'बन्‍नो' गाने ने रिलीज होते ही मचा दिया था तहलका


सपना चौधरी के नये गाने 'बन्‍नो' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया (tahalka macha diya) था और इस गाने में सपना चौधरी की खूबसूरती (sapna choudhary Ki khubsurati) और उनका गजब का डांस आज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। थोड़े से समस में ही इस गाने को 6.9 मिलियन व्यूज मिल चुके थे। इन दिनों भी इस गाने ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है।

 

'टी-सीरीज हरियाणवी' चैनल पर रिलीज किया गया ये गाना


इस गाने को 21 दिसंबर 2023 के दिन यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। सबसे अहम बात यह है कि थोड़े से दिनों में ही इस गाने को 51 लाख से भी ज्यादा (more than 51 lakh) बार देखा जा चुका है। इस गाने को 'टी-सीरीज हरियाणवी' चैनल ('T-Series Haryanvi' Channel) पर रिलीज किया गया था । 

 

सपना चौधरी का रूप और यौवन कर रहा आकर्षित


'बन्‍नो' गाना गायिका मनीषा शर्मा ने गाया है। जबकि म्‍यूजिक वीडियो (music video) में सपना चौधरी अपने रूप और डांस का जलवा (roop aur dance ka jalva) दिखा रही हैं। इसमें दिखाया गया है कि सपना अपनी सहेलियों के साथ गांव में पानी भरने जाती हैं, जबकि उनके रूप और यौवन (looks and youth) को देखकर लोग बेकाबू (uncontrollable) हो रहे हैं। 

 

हरियाणवी लोकगीत जैसा है 'बन्‍नो' गाने का अंदाज 


'बन्‍नो' गाने का अंदाज हरियाणवी लोकगीत (Haryanvi folk song) वाला है। इस गीत के बोल गीतकार बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक डायरेक्‍टर गुलशन ने संगीत से सजाया है और कोरियोग्राफी तिलक ने की है।

 

सपना के नये गाने का इंतजार करते रहते हैं फैंस


सपना चौधरी के गानों को लेकर हर कोई व्याकुल रहता है। नये गाने का इंतजार कर रहे फैंस को यह तोहफा (gift) मिला है।  इस गाने को लेकर फैंस के चेहरे खिले (Fans' faces lit up) हुए है। एक फैन ने वीडियो के नीचे कॉमेंट में लिखा है कि इस गाने में सपना चौधरी सूरज की पहली किरण (first ray of sun) की तरह नजर आ रही है और दूसरे ने लिखा है कि 'शानदार गाना, क्‍वीन सपना सबसे हसीन।