{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Rani Chatterjee ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस चाह कर भी नहीं संभाल पाए अपना दिल

Rani Chatterjee Photos : आज के समय में अगर भोजपूरी सिनेमा जगत की बात हो रही हो और रानी चटर्जी का नाम न आए तो ये नाइंसाफी होगी। रानी चटर्जी ने आज (Rani Chatterjee leatest Look) तक कई भोजपूरी फिल्में और गाने किये है। हाल ही में रानी चटर्जी ने काफी शानदार तस्वीरे शेयर की है जिसमें वो काफी खुबसुरत लग रही है।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नाम सुनते ही बिहार के फैंस के चेहरे पर रौनक आ जाती हैं। भोजपुरी गानों के पसंद करने वाले फैंस रानी चटर्जी को खूब लाइक करते हैं। यही (Rani Chatterjee viral photos) वजह है कि एक्ट्रेस के फोटोज मिनटों में वायरल हो जाते है। 

 

 

लेटेस्ट तस्वीरें हुई मिनटों में वायरल


हाल ही में रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में वो काफी खूबसूरत नजर आ रही है। साथ ही रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव (Rani chatterjee instagram) रहती है। उनकी हाल ही की तस्वीरों को देख फैंस अपना दिल नहीं संभाल पा रहे हैं। रानी के लेटेस्ट लुक से इंटरनेट का पारा और भी बढ़ा दिया है। फैंन को उनकी तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है। 

 


फैंस को किया दीवाना


रानी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनकी हर फोटो में एक अलग अदा और अंदाज होता है। इन फोटोज में रानी काफी खुबसुरत नजर (रानी चटर्जी इमेज) आ रही है। इस बार रानी ने एथनिक वियर ट्राई किया है। जिसमें उन्होनें तरह-तरह की कातालिना अदाएं दिखाई है। उनकी (Rani chatterjee Viral movies) इन्हीं दिलकश अदाओं के दम पर इंडस्ट्री में उन्होंने एक खास जगह बनाई है। रानी के फैंस सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने रहते हैं।