{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Rachna Tiwari Dance : 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर रचना तिवारी ने गजब के ठुमके लगाकर सपना चौधरी को किया फेल

Haryanvi Song : डांसिंग की दुनिया जहां सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है, वहीं रचना तिवारी भी अपने ठुमकों के लिए मशहूर (Rachna Tiwari ke thumke mashahoor) है। रचना तिवारी जब स्टेज पर परफॉर्मेंस देती है तो दर्शकों में एक नई ऊर्जा भर देती है। इन दिनों एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी 'Teri Aakhya Ka Yo Kajal 2' गाने पर गजब का डांस करके सपना चौधरी को भी फेल करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं रचना तिवारी की गजब की अदाकारी का कमाल।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, जो स्टेज पर गजब की परफॉर्मेंस (amazing performance) देकर शोहरत हासिल कर रही हैं। डांस का जब कहीं पर भी जिक्र होता है तो ज्यादातर लोग सपना चौधरी को याद करते हैं। लेकिन कुछ डांसर ऐसी भी हैं, जो अपनी गजब की अदाकारी (gajab ki adakari) से सपना चौधरी को भी फेल करने का दम भरती हैं।

इन्हीं में रचना तिवारी का भी नाम शामिल है। रचना तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी स्टेज पर 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर बेहतरीन अदाकारी के साथ गजब का डांस (Rachna Tiwari ka gajab ka dance) कर रही है, जिसे देखकर सपना चौधरी के भी पसीने छूट गए हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/ehX26IWCDSo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ehX26IWCDSo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">  

रचना की अदाओं को देख भीड़ हो जाती है बेकाबू


रचना तिवारी जब भी स्टेज पर डांस (Rachna Tiwari ka stage par dance) करती है तो उसकी नशीली अदाओं को देखकर भीड़ भी बेकाबू हो जाती है और लोग उसके साथ ठुमके लगाने पर मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों भी एक वीडियो ने तहलका मचा रखा है। इस वीडियो में रचना तिवारी 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर गजब के ठुमके (Rachna Tiwari ke gajab ke thumke) लगाकर दर्शकों को अपना कायल बनाती नजर आ रही है। 

 

लोग बार-बार देख रहे वीडियो


हालांकि यह वीडियो पुराना (old video) है। लेकिन आज भी लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो में रचना तिवारी 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर गजब के ठुमके (Rachna Tiwari ke gajab ke thumke) लगाती नजर आ रही है। इस डांस वीडियो को 8.63 मिलियन से ज्यादा लोग सबसक्राइब कर चुके हैं।  इस वीडियो से रचना तिवारी को काफी शोहरत मिली है।

 

सपना चौधरी के वीडियो मचा रहे तहलका 


हरियाणवी गाने पर डांसरों की वीडियो (video of dancers) आजकल खूब वायरल हो रही हैं। सपना चौधरी, गोरी नागोरी, मुस्कान बेबी और आरसी उपाध्याय जैसी अनेक कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुति (great presentation) देकर लोगों को आकर्षित करने का भरपूर प्रयास कर रही हैं। लेकिन रचना तिवारी की अदाकारी (Rachna Tiwari ki performance) भी किसी से कम नहीं है। लोगों को जहां रचना तिवारी का डांस पसंद (Rachna Tiwari ka dance pasand) है, वहीं उसकी नशीली अदाएं भी दीवाना बना रही हैं।

 

खूब देखे जा रहे रचना तिवारी के पुराने वीडियो

 
रचना तिवारी के नये वीडियो जहां खूब वायरल होते हैं, वहीं उनके पुराने वीडियो (Rachna Tiwari ke dance ke purane video) भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छाये रहते हैं। लोगों को उनका डांस और अदाकारी (dance and acting) इतनी ज्यादा पसंद है कि वो उनका एक वीडियो अनेक बार देखते हैं।

आजकल भी 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर उनके डांस का वीडियो (Rachna Tiwari's dance video) खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी अपने बेहतरीन डांस और नशीले नैनों (behtareen dance aur nashile nain) के इशारों से तहलका मचाती नजर आ रही है। लेकिन नये वीडियो के साथ-साथ रचना तिवारी के डांस के पुराने वीडियो भी खूब देखे जाते हैं।