Haryanvi Song : 'कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले' गाने पर किया देवांगिनी ने धाकड़ डांस, मूव्ज को देख अटकी फैंस की सांसे
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी रागनी में धूम मचाने वाली देवांगिनी राठौड़ के आजकल कई लेटेस्ट वीडियो (Devangini Rathore ke latest video) सोशल मीडिया पर (video viral) वायरल हो रहे हैं। हर वीडियो में देवांगिनी राठौड़ की अलग अदाकारी देखने को मिल रही है। आइए देखते हैं इनकी विडियो।
खूब वायरल हो रहा है देवांगिनि का ये डांस
लंबे बालों वाली इस बेबाक खूबसूरती वाली लड़की (Kamar teri Left Right Hale song dance vidio) का डांस जो भी एक बार देख लेता है तो उसका मन बार-बार उस वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाता है। आजकल वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देवांगिनी राठौड़ 'Kamar teri Left Right Hale' गाने पर बहुत ही शानदार डांस प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।
अदाओं से करती है लोगों को दीवाना
देवांगिनी हरियाणवी गानों पर डांस करती है। इनका हर डांस विडियो काफी जल्दी वायरल हो जाता है। ये कई (dance on haryanvi songs) कलाकारों को अपने डांस से फेल करती है। देवांगिनी राठौड़ का डांस (Devangini Rathore's dance) तो गजब का होता ही है इसके साथ-साथ उसके चेहरे के एक्सप्रेशन भी काफी लाजवाब होते हैं। लोग इनकी हर अदा का दीदार करने को बेताब रहते हैं।
'कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले' गाने पर डांस हुआ वायरल
देवांगिनी राठौड़ के डांस (Devangini Rathore ka dance) के जितने भी वीडियो वायरल होते हैं, उन्हें खूब देखा जा रहा है। आजकल 'कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले' गाने पर घागरा चौली में देवांगिनी राठौड़ के डांस का वीडियो (Devangini Rathore's dance video) खूब देखा जा रहा है और इस वीडियो की जमकर तारीफ भी की जा रही है।
हरयाणवी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमकें
देवांगिनी राठौड़ ज्यादातर हरियाणवी गानों पर डांस (dance on haryanvi songs) करती हैं और उनके बहुत सारे फैंस हैं, जो उन्हें देखना पसंद करते हैं। हरियाणवी गाना (haryanvi gaana) 'कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले' पर देवांगिनी राठौड़ का डांस (Devangini Rathore's Dance) खूब वायरल हो रहा है । इस गाने पर देवांगिनी राठौड़ ने डांस के दौरान गजब की अदाएं (amazing style) दिखाई हैं।