Shweta Tiwari की अदाओं को देख फैंस हुए घायल, लुक को देखकर आप भी हो जाएंगे मदहोश
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : श्वेता तिवारी भोजपूरी इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा (Shweta Tiwari Glamorous Avatar) है जोकि अपनी खुबसुरती के लिए न र्सिफ भोजबुड बल्कि बॉलीवुड की एक्ट्रस को भी फैल करती है। हाल ही जो तस्वीरे श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari Sizzles in Pics) ने शेयर की उस पर फोटोज पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है।
ग्लैमरस लुक में दिये श्वेता ने फोज
फोटो में श्वेता तिवारी ने काफी ग्लैमरस पोज दिये है। बता दें कि इन फोटोज में उनका कर्वी फिगर को देखकर लोग घायल हो रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि (Shweta Tiwari viral vedio) 43 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी न केवल अपने लुक से बल्कि अपनी फिटनेस से भी आज की एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं। फैंस उनकी इसी खूबसूरती के दिवाने हैं।
श्वेता तिवारी की फिटनेस और ब्यूटी ने किया फैंस को पागल
श्वेता तिवारी ने टीवी एक्ट्रेस के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है। लंबी फैन फालोइंग के कारण वे हर दिन चर्चा (Shweta Tiwari biography) में रहती हैं। ब्यूटी के मामले में वे हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस उम्र में उनकी फिटनेस देखकर फैंस दंग हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर कई तो यहां तक पूछ बैठते हैं कि दो बच्चों की मां होने के बाद भी इतनी हसीन कैसे दिखती हैं। अनेक फैंस उनकी ऐज को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। इस कंफ्यूजन का कारण श्वेता तिवारी की फिटनेस और ब्यूटी है।