{"vars":{"id": "115072:4816"}}

41 साल की उम्र में Monalisa ने दिए ऐसे पोज़, देखें वाले हार बैठे दिल 

भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर एक्ट्रेस है Monalisa और इनकी खूबसूरती के चर्चे आज पूरी दुनिया मे है | मोनालिसा के आज लाखों फैन है जो इनकी फोटोस और वीडियोस का इंतज़ार करते हैं और ये जब भी कोई फोटो या वीडियो अपलोड करती है तो वो वायरल हो जाती है | हाल ही में Monalisa ने 41 साल की उम्र में ऐसे पोज़ दिए हैं जिन्हे देख कर आपकी धड़कने भी बढ़ जाएगी 
 

TrendingKhabar TV, Delhi : आज Monalisa भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम बन गयी है और इनकी फैन फोल्लोविंग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | ये भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस है | भोजपुरी के इलावा मोनालिसा ने बाकी ओर भाषाओँ की फिल्मों में काम किया है | फिल्मों के साथ साथ मोनालिसा इंटरनेट पर भी काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपने फैंस के लिए नई से नई वीडियोस और फोटोस अपलोड करती है | हाल ही में Monalisa ने इतने छोटे कपड़े पहन कर फोटोशूट करवाया जिसे देख कर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ रही है | 

41 साल की उम्र में दिखाया जलवा 

Monalisa हाल ही में 41 साल कीहुई है और इस उम्र में भी मोनालिसा ने कुछ ऐसी बोल्ड फोटोस अपलोड की है जिन्हे देख कर फैंस के दिल की धड़कने बढ़ रही है | Monalisa इन फोटोस में स्विमिंग पूल के किनारे बैठे बोल्ड पोज़ दे रही है | ये फोटोस आज इनेर्नेट पर पूरी तरह वायरल हो रही है | 

Neha Malik ने ब्लैक ड्रेस में ढ़ाया कहर, अदाओं को देख घायल हुए फैंस


अलग-अलग में दे रही हैं पोज
मोनालिसा इस फोटोशूट में स्वीमिंग पूल के किनारे बैठकर अगल-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। किसी तस्वीर में वह साइड फेस कर के मुस्कान के साथ कैमरा के सामने पोज दे रही हैं। तो किसी में अपना हॉट बैक शो करते हुए।  जमीन पर बैठ कर मोनालिसा का इस तरह से बेबाक अंदाज में फोटोशूट कराना उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को अब तक काफी बार देखा जा चुका है। तस्वीरों पर कमेंट कर एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। 

Neha Malik ने ब्लैक ड्रेस में ढ़ाया कहर, अदाओं को देख घायल हुए फैंस