निरहुआ संग Amrapali Dubey ने मटकाई कमर, फैन्स बार-बार देख रहे वीडियो
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। भोजपुरी(Bhojpuri Dance Video) जगत में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) सिंगिंग और अपनी एक्टिंग शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिल में उतर जाते हैं। वह अपने बेहतरीन काम की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इस वक्त भी निरहुआ काफी सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है उनका एक गाना वीडियो, जो सोशल मीडिया (viral dance video)पर तहलका मचा रखा है। भोजपुरी दर्शक इस गाना वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। इस गाना वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) दिखाई दे रही है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का ये गाना करीब 4 साल पुराना है। इस गाना वीडियो की क्वलिटी बहुत अच्छी है।दोनों स्टार के डांस मूव्स ने फैन्स का दिल जीत लिया है। दरअसल, निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म जय वीरू काफी वक्त पहले आई थी। ये गाना इसी फिल्म का है। जय वीरू फिल्म का सबसे मशहूर गाना अंजोर करे इंडिया में सबसे ज्यादा दर्शकों ने पसंद किया था।
बिना पलक झपकाए डांस देख रहे लोग
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कई हिट गाने भोजपुरी (Bhojpuri Song) सिनेमा को दिए हैं। आपको नए व पुराने भोजपुरी गाने आए दिन यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल होते मिल जाएंगे, लेकिन आम्रपाली के ठुमकों वाले गानों पर ही सबकी नजर ठहर जाती है। आम्रपाली व निरहुआ के इस गाने (amarpali nirhua dance Video) में लोग टकटकी लगाकर आम्रपाली के डांस मूव्ज देख रहे हैं।
इस पुराने गाना वीडियो के जरिए लोगों के एक फिर निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी को डांस करते देखने का मौका मिल गया। यूट्यूब के कमेंट्स सेक्शन में इस गाना वीडियो पर फैन्स ने खूब कमेंट किए हैं। एक फैन्स ने लिखा- मुझे यह गाना दिल से पसंद है। वहीं, एक और फैन्स ने लिखा-अमेजिंग सॉन्ग। आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) के एक फैन ने लिखा- मेरी पसंदीदा हीरोइन भोजपुरी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) बहुत अच्छी खूबसूरत हीरोइन हैं।