Amrapali Dubey Dance : आम्रपाली दुबे ने स्टेज पर बरसाया कहर, डांस मूव्स देख फैंस हुए पानी-पानी
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey Bhojpuri Hit Song) को भोजपुरी सिनेमा में खूब पंसद किया जाता है। लाखों लोग इनके डांस के दिवाने है। आम्रपानी दुबे पर्दे पर कभी इमोशनल सीन्स से दर्शकों को भावुक कर देती है तो कभी अपने रोमांटिक डांस के अंदाज धूम मचा कर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती है। हाल ही में इनका एक भोजपुरी सॉग सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 34 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने के विडियो ( Amarpali Dubey Dance Video) पर आम्रपाली दुबे स्टेज पर ठुमकों की बरसात कर रही है।
आम्रपाली तोहरे खातिर' गाना हुआ वायरल
'तोहरे खातिर' गाने (tohare khatir bhojpuri song) पर आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dance Video viral) के डांस मूव्स स्टेज पर बवाल मचा रहे हैं। इस गााने पर आम्रपाली दुबे जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है। इनके ठुमकों को देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं। फैंस इनके डांस को देखकर कायल हो रहे हैं। बता दें कि आम्रपाली दुबे डांस ही नहीं एक्टिंग के मामले में भी नंबर वन एक्ट्रेस है। डांस ही नहीं ये अपनी जबरदस्त एक्टिंग से ही फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस गाने में आम्रपाली ( bhojpuri stage dancer) की कातिल अदाएं दर्शकों को मदहोश कर रही है। कुछ फैंस तो इनके डांस को देख सिसकियां भरने पर मजबूर हो रहे हैं।
आम्रपाली दूबे का डांस देख फैंस के छुटे पसीने
भोजपुरी गाने (Bhojpuri Cinema) को भारत देश में ही नहीं यूपी तक के लोग सुनना पंसद करते हैं। इन दिनों आम्रपाली दुबे (amrapali dance video vairal) को डांस विडियो खूब वायरल हो रहा है। 'तोहरे खातिर' गाने पर आम्रपाली दुबे के डांस को देख फैंस के होश उड़ गए है। इस गाने पर आम्रपाली दुबे रेड और वाइट रंग की ड्रेस में स्टेज पर कहर बरसा रही है। फैंस इनके डांस की क्रेजीनेस को देखकर पानी-पानी हो रहे हैं। इस वीडियो में आम्रपाली (bhojpuri stage dancer Amarpali Dubey dance video vairal) ने अपने एक अलग अंदाज से फैंस के होश उड़ा दिए।