{"vars":{"id": "115072:4816"}}

UPSC Success Story : ट्यूशन पढ़ाकर की  की फीस, मन में थे कई सवाल फीर भी नहीं मानी हार, यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर बनी नई मिसाल 

Success Story : लोग छोटी-बड़ी असफलताओं से घबरा जाते हैं, उनके लिए तस्कीन खान की कहानी  मोटिवेशनल साबित हो सकती है। मेरठ की तस्कीन के लिए UPSC का (Indian Railway Management Service) सफर काफी मुश्किलों भरा रहा, लेकिन इस दौरान वह बिना हार माने अपने लक्ष्य के प्रति स्थिर रहीं। वह अपने सपने को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थीं। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने का लाखों लोगों का सपना होता है। यूपीएससी की तैयारी करने वाले अधिकतर लोग तो (IRMS Success Story) एक दो प्रयासों में सफलता नहीं मिलने पर इसकी तैयारी छोड़ देते हैं। लेकिन कुछ उम्मीदवार परीक्षा पास न होने तक हार नहीं मानते हैं। 


कम उम्र में हसिल किया बड़ा पद


तस्कीन खान को मिस उत्तराखंड का खिताब से नवाजा गया था, अब ये देश सेवा के मिशन पर हैं। उन्होंने साल 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 736 वीं रैंक हासिल की है। इनकी यह सफलता उन्हें कम उम्र में मिली और यह कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। तस्कीन का (UPSC Success Story in hindi) कहना है कि उन्हें शुरू से ही पढ़ाई में बहुत रुचि नहीं थी और खासकर गणित से उन्हें काफी डर लगता था। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे।

 


कोचिंग के लिए नहीं थे पैसे


एक इंटरव्यू  के दौरान तस्कीन खान बताती हैं कि 12वीं के वक्त उन्होंने इंजीनियरिंग का एंट्रेंस एग्जाम दिया था किंतु आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वह उस समय (Taskeen Khan) कोई कॉलेज ज्वाइन नहीं कर सकीं। वहीं 2018 में इनका परिवार मेरठ आ गया। घर की बड़ी बेटी होने की वजह से इनको काफी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई थी। 2019 से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी शुरू की जिसकी (Taskeen Khan sucess story) तैयारी में लगने वाले पैसे के लिए घर पर ही ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए यूपीएससी के बारे में पता चलता है।

 


परीक्षा के दौरान हुई पिता की तबियम खराब


जिसके बाद तस्कीन यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी करने में लग जाती है। इन्होंने 2019 के दौरान हाई कमेटी ऑफ इंडिया का एग्जाम पास किया है, इसके दौरान इनको स्कॉलरशिप से पुरूस्कारित किया गया। इन्होंने परीक्षा की तैयारी की जिसके बाद इन्होंने पहला पेपर पास कर लिया किंतु गणित (आईआरएमएस की सफलता की कहानी) कमजोर होने के कारण ये अगले पेपर में पास नहीं हो पाई। फिर जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया। वहां से कोचिंग ली। इसके बाद उन्होंने कई परीक्षाएं दी और एग्जाम को भी क्लियर किया। साल 2022 में जब यूपीएससी प्रीलिम्स नजदीक आ गया तो पिता की तबियत इतनी बिगड़ की उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा।

 


जीवन में किया था कई मुश्किलों का सामना


आपको बता दें कि तस्कीन खां ने काफी मेहनत की है। उनकी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी थी। किंतु फिर भी इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और प्रिलिम्स के अंदर सफलता भी प्राप्त की थी, किंतु मेंस की परीक्षा बाकि थी। जिसकी तैयारी के दौरान इनको काफी मुश्किलें आई यहां तक की तो एक (Taskeen Khan Biography) बार इन्होंने आत्महत्या करने के बारे में भी विचार कर लिया था लेकिन इन सब मुश्किलों ने इनका भरोसा और बढ़ाया और एग्जाम क्रैक किया। आज तस्कीन एक काबिल IRMS अफसर हैं।