{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Mutual Fund से कब निकाल लेना चाहिए पैसा, जान लें ये जरूरी बात वरना होगा भारी नुकसान

Mutual Fund Schemes :हर व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए कहीं न कहीं निवेश करता है। ऐसे में हाल ही में म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश हाल के सालों में खूब बढ़ा है।ऐसे में अगर आप समय या मैच्योरिटी से पहले म्यूचुअल फंड से पैसा निकालने का प्लान कर रहे हैं, तब ये खबर आपके लिए है।आइए खबर के माध्यम से जानते हैं म्यूचुअल फंड से पैसा निकालने का सही समय कौन सा है।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारतीयों के पास अब इन्वेस्टमेंट के कई विकल्प हैं। निवेश हर व्यक्ति के लिए अलग ढंग से काम कर सकता है। इन दिनों म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टर्स इन्वेस्ट करना खूब पसंद करते हैं। ये रिस्क फ्री तो होता ही है साथ ही इसमें रिटर्न भी बंपर मिलता है। लेकिन(Mutual Fund Schemes)  म्यूचुअल पूरी तरह से मार्केट स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि (how to withdrawal money from mutual fund)म्यूचुअल फंड के पैसे कब निकाले और साथ ही पैसा निकालने का सही समय कौन सा है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

शेयर मार्केट से म्यूचुअल फंड पर प्रभाव 

 

वैसे तो म्यूचुअल फंड से पैसे निकालने के कई तरीके हैं। शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से स्टॉक भी प्रभावित होते हैं और इन उतार-चढ़ावों से म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट(Mutual Fund) पर भी इसका असर दिखाई देता है। ( mutual fund se paisa kb nikale)जब मार्केट गिरता है तो इससे इन्वेस्टर्स का पोर्टफोलियो भी प्रभावित होता है। इस समय में स्टॉक की गिरावट से पोर्टफोलियो भी गिर गया है। जिस वजह से म्यूचुअल फंड का NAV गिरने से इन्वेस्टर्स का वैल्यूएशन भी कम हो रहा है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि म्यूचुअल फंड ( mutual fund investment)से पैसा निकालने का सही समय कौन सा है।


इन कंडिशन में निकाले अपना पैसा


इसके अलावा अगर आपने किसी टारगेट के लिए पैसा सेव किया है तो आप निकालने के बारे में सोच सकते हैं। जैसे कि अगर आपने अपने बच्चे की पढ़ाई या अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग (How to invest in mutual fund)के लिए गोल बनाया हो और आप उसके पास पहुंच गए( mutual fund se paisa nikalne ka shi samay) हैं तो उसके बाद भी आप पैसा निकाल सकते हैं। इसके बाद अगर आप चाहे तो इन पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट या कम रिस्क वाले किसी भी इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश कर सकते हैं।


परफॉर्मेंस के रिव्यू पर रखें नजर


म्यूचुअल फंड स्कीम मार्केट रिस्की होता है तो ऐसे में आपको समय पर इन्वेस्टमेंट चैक करना चाहिए और इसके परफॉर्मेस को रिव्यू करते रहना चाहिए। इसके अलावा अगर कोई फंड आपको सही रिटर्न नहीं दे रहा है तो वहां से समय रहते पैसा निकाल लें।इसके साथ ही अगर आपके फंड में इन्वेस्ट करके टारगेट पुरे नहीं हो सकेंगे तोउससे पैसे निकाल कर किसी बेहतर फंड में इन्वेस्ट करें। इतना ही नहीं म्यूचुअल(Investment in Mutual Funds) फंड का पैसा आपकी इमरजेंसी में भी बड़ा काम आता है।इससे आप किसी भी तरह के कर्ज में नहीं फंसेंगे।