{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Loan नहीं भरने पर क्या होती है कार्रवाई, कर्जा नहीं चुकाने वाले जरूर जान लें 

Bank Loan Defaulters : आजकल ज्‍यादातर लोग लोन लेकर ही अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। लेकिन मान लीजिए कि आपने होम लोन लिया और आपके सामने कोई ऐसी परिस्थिति आ गई कि आप लोन की किस्‍त नहीं दे पा रहे हैं। समय से लोन की ईएमआई नहीं जमा करना एक प्रकार नियम का उल्लंघन है, ऐसे में आपका क्‍या-क्‍या नुकसान हो सकता है क्‍या आपको इस बात का कोई अंदाजा है? आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) - आज के समय में महंगाई इतनी ज्‍यादा है कि आप कोई भी काम करने जाते हैं तो आपको अच्‍छी खासी रकम की जरूरत पड़ती है। इन स्थितियों के बीच मिडिल क्‍लास लोगों के लिए सबकुछ अपनी कमाई से कर पाना आसान नहीं होता। लिहाजा मकान, गाड़ी जैसी तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए वो बैंक से लोन लेते हैं। लोन से उनका काम भी हो जाता है और हर महीने ब्‍याज समेत उनकी किस्‍त उनके अकाउंट से कटती रहती है। 


लेकिन मान लीजिए कि आपने होम लोन लिया और आपके सामने कोई ऐसी परिस्थिति आ गई कि आप लोन की किस्‍त नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में आपका क्‍या-क्‍या नुकसान हो सकता है,क्‍या आपको इस बात का कोई अंदाजा है? नहीं, तो जान लीजिए-


सबसे पहले बैंक आपको भेजता है रिमाइंडर


अगर आप लोन की दो ईएमआई नहीं देते हैं, तो बैंक सबसे पहले आपको रिमाइंडर भेजता है। अगर आप अपने होम लोन की लगातार तीन किस्तों का भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो बैंक आपको ऋण चुकाने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजता है। मगर चेतावनी के बाद भी अगर आपने ईएमआई पूरी नहीं कीं तो बैंक की तरफ से आपको डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा।


क्रेडिट स्‍कोर पर पड़ता है असर (Impact on credit score) 


अगर आप समय से लोन नहीं चुकाते हैं तो इसका असर आपके credit score पर पड़ता है और आपका रिकॉर्ड खराब हो जाता है। क्रेडिट स्‍कोर के आधार पर ही तमाम बैंक ये‍ निर्णय लेते हैं कि व्‍यक्ति को लोन देना चाहिए या नहीं और किस ब्‍याज दर पर देना चाहिए। अगर  लोन न चुकाने के कारण आपका क्रेडिट स्‍कोर बिगड़ (bad credit score) गया, तो भविष्‍य में आपको आसानी से लोन नहीं मिलेगा।अगर किसी तरह जुगाड़ से आपने लोन ले भी लिया तो आपको सख्‍त नियमों और शर्तों के साथ ऊंची ब्‍याज दरों पर लोन मिलेगा।


खतरे में आ जाती है गिरवी संपत्ति


जब भी आप होम लोन या कोई भी सिक्‍योर्ड लोन (latest loan news) लेते हैं तो बैंक उसके बदले में आपकी प्रॉपर्टी को गिरवी रखवाता है। होम लोन में अधिकतर लोग उसी प्रॉपर्टी के कागज बैंक में जमा कराते हैं, जिसको खरीदने के लिए वो लोन लेते हैं। जब तक लोन की भरपाई नहीं होती, तब तक प्रॉपर्टी के कागज (property papers) बैंक के पास ही रहते हैं। अगर व्‍यक्ति लोन न चुका सके तो बैंक को ये अधिकार होता है कि वो उस प्रॉपर्टी को बेचकर लोन की भरपाई कर सके। ऐसे में आपकी गिरवी रखी संपत्ति खतरे में आ जाती है। बैंक आपकी गिरवी रखी प्रॉपर्टी पर कब्‍जा (possession of mortgaged property) कर सकता है। ये बैंक का अधिकार है।


आखिरी विकल्‍प होता है नीलामी


बैंक की तरफ से लोन लेने वाले को लोन को चुकाने के लिए काफी समय (time to repay the loan) दिया जाता है। लेकिन अगर लोन लेने वाला व्यक्ति फिर भी कर्ज नहीं चुका पाता है, तो बैंक उसे रिमाइंडर और नोटिस भेजता है। इसके बाद भी अगर ऋण लेने वाला व्‍यक्ति लोन का भुगतान (loan payment) नहीं करता, तब बैंक उसकी प्रॉपर्टी को कब्‍जे में लेता है और इसके बाद नीलामी करता है। यानी लोन चुकाने के लिए बैंक कई मौके देता है, फिर भी न चुकाने पर प्रॉपर्टी की नीलामी (property auction) करके लोन की रकम की भरपाई की जाती है।