Festive Shopping के लिए करें Credit Card का यूज, होगा बंपर लाभ
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश भर में आज और कल दिवाली को त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में लोगों ने दिवाली की शॉपिंग पर लगे हुए है। अगर आप भी दिवाली पर अपना कोई पसंदीदा गैजेट या कपड़े खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर अच्छी-खासी (Diwali Shopping offers) बचत कर सकते हैं। अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स ग्राहकों को अच्छे-खासे ऑफर्स और कैशबैक दे रहे हैं। आप नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं। आइए जानते हैं अलग-अलग बैंक पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में।
इन जगहों पर मिलेगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से छूट
वहीं आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए घरेलू उड़ानों पर 1300 रुपये तक की 15 फीसदी छूट दी है और Travelxp से बुक की गई सभी अंतरराष्ट्रीय (Cashback SBI Card) उड़ानों पर 5,000 तक की 15 फीसदी छूट भी पा सकते हैं। इसके साथ ही में यूजर्स को अपने शहरों के पॉपुलर रेस्तरां में भोजन करने पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली के लिए, सैंडोज, बागुंडी, मायबार वगैरह में भोजन करने पर छूट है।
एसबीआई कार्ड पर मिलेगा धांसू लाभ
वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि एसबीआई कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card) यूजर्स को 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर 28 दिसंबर तक वैलिड है।
50,000 और 99,999.99 रुपये के बीच खरीदारी करने होगा बंपर लाभ
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर यूजर्स को 50,000 और 99,999.99 रुपये के बीच खरीदारी करने पर 2500 और 5000 रुपये कैशबैक मिलकर सकते हैं। इस (Amazon Pay axis Credit Card) क्रेडिट कार्ड पर आपको कई शानदार ऑफर दिये जा रहे हैं। ये न केवल जावेरी स्टोर्स पर 3 नवंबर तक वैलिड है।
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड
स्विगी और स्विगी इंस्टामार्ट पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर ढेरों ऑफर्स मौजूद हैं। यूजर्स स्विगी फूड डिलीवरी पर 649 रुपये के मिनिमम ऑर्डर मूल्य पर (दिवाली शॉपिंग ऑफर्स) अतिरिक्त 50 रुपये की छूट पा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1000 के मिनिमम ऑर्डर मूल्य पर 150 रुपये तक की 10 फीसदी छूट भी हासिल कर सकते हैं। ऑफर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर लागू है।