{"vars":{"id": "115072:4816"}}

UPI के जरिए बढ़ गई पेमेंट की सीमा , जानिए क्या है नई लिमिट
 

New UPI Transaction Limit:आज के समय में हर काम आसानी से घर बैठे हो जाते हैं। बैंक से जुड़ा काम हो या कोई आनलाइन काम हो घर बैठे फोन के जरिए कुछ ही मिनटों में हो जाता है। ऐसे में अगर आप यूपीआई पेमेंट का यूज करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, आपको बता दें कि यूपीआई से लेनदेन करने की लिमिट में बदलाव हो रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के इस डिजिटल जमाने में पिछले कुछ सालों में UPI पेमेंटका चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। किसी भी पेमेंट के लिए छोटी हो या बड़ी पेमेंट यूपीआई (New UPI transaction Limit Per Day )के जरिए भुगतान की सुविधा काफी आसान हो गई है। इसके माध्यम से घर बैठे, कभी भी, कहीं से भी पैसों का ट्रांजैक्शन करना आसान हो जाता है। अब यूपीआई के जरिए आप बिग अमाउंट का भुगतान कर सकते हैं।


यूपीआई कि किस पेमेंट पर है लेनदेन की नई सीमा


आप जानते हैं कि (NPCI) ने कहा था कि वो ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव करने जा रहे हैं, जिसे टैक्स की पेमेंट 5 लाख रुपये तक की जा सकती है।ताकि ज्यादा से ज्यादा यूपीआई (UPI Transaction Limit)पेमेंट का यूज कर सकें। तो ऐसे में अब NPCI ने ऐलान कर दिया है कि टैक्सपेयर्स अब यूपीआई के माध्यम से 5 लाख रुपये का टैक्स पेमेंट कर सकते हैं।


चुनिंदा लेनदेन के लिए ही हुए है बदलाव


बता दें कि सिर्फ टैक्स पेमेंट ही नहीं, नई यूपीआई सीमा के तहत यूजर्स पढ़ाई, अस्पताल, RBI रिटेल डायरेक्ट योजना और IPOs से संबंधित लेनदेन कर सकते हैं। इस बात पर गौर करें कि यूपीआई लेनदेन की सीमा में बदलाव सिर्फ चुनिंदा (upi limit increase)लेनदेन के लिए ही किया गया है।वैसे तो आमतौर पर यूपीआई लेनदेन लिमिट 1 लाख रुपये तक है, लेकिन बैंकों के पास भी अपनी सीमा निर्धारित करने का अधिकार है। 


यूपीआई ऐप्स की तय लिमिट

जैसे कि HDFC और ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक की यूपीआई लेनदेन करने की अनुमति देता है।  जबकि, वहीं दुसरी और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के ग्राहकों के पास यूपीआई लेनदेन लिमिट सिर्फ 25 हजार रुपये तक(upi payment limit kitni hogyi) की है। इतना ही नहीं यूपीआई ऐप्स जैसे- गूगल पे, फोनपे, पेटीएम आदि की भी अपनी एक लिमिट तय है। बीमा का भुगतान, कैपिटल संबंधित यूपीआई लेनदेन 2 लाख रुपये तक का भी किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए बैंक और यूपीआई ऐप्स दोनों की ओर से अनुमति मिलना जरूरी है