{"vars":{"id": "115072:4816"}}

UP सरकार इस शहर में बनाने जा रही नई टाउनशिप, गजब की मिलेगी सुविधाएं, सर्वे हुआ शुरू

Harnandipuram Township Latest News : सरकार देश के विस्तार के लिए कार्य कर रही हैं। ऐसे में आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार शहर के विस्तार की अपनी योजना के तहत एक नई टाउनशिप बनाएगी। यह नई टाउनशिप आठ गांवों की जमीन पर बसाई जाएगी और इसके बीच में से हिंडन नदी बहेगी। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश की सरकार ने आबादी को संभालने के लिए एक नई टाउनशिप (Land Acquisition for Harnandipuram Township)बनाने की योजना बनाई हैं।आपको बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 541.1 हेक्‍टेयर में बसाई जाने वाली हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए भूमि और ड्रोन सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।


हरनंदीपुरम टाउनशिप 


इस टाउनशिप के लिए 541।1 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी। जिसमें से हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए शमशेर गांव की 123.97 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। शाहपुर मोरटा की करीब 54.20 हेक्टेयर, भोवापुर की 53.26 हेक्टेयर, चंपत नगर की 39.2 हेक्टेयर, भनेरा खुर्द की 11.83 हेक्टेयर और मथुरापुर (Ghaziabad latest news)की 8.72 हेक्टेयर, और मोरटी की करीब 2.58 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसको विकसित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, जिसका ज्सादातर हिस्सा भूमि अधिग्रहण में खर्च किया जाएगा।


जीडीए को जुटानी होगी इतनी लागत


रिपोर्टस के मुताबिक मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार भूमि लागत का 50 प्रतिशत वहन करेगी, जबकि जीडीए को शेष राशि वहन करनी होगी। एक अधिकारी का कहना है कि, “नई टाउनशिप के लिए जीडीए को कम से कम 5,000 करोड़ रुपये जुटाने होंगे। इसमें आने वाली लागत के लिए हमने अपनी भूमि और संपत्ति का ऑडिट करने के लिए लखनऊ स्थित एक एजेंसी को काम पर रखा है। बता दें कि टाउनशिप की लागत को पूरा करने के लिए इसे मुद्रीकृत किया जाएग। एजेंसी को दो महीने (Ghaziabad Development Authority)इसकी रिपोर्ट देनी होगी।

 

आधुनिक और स्‍वच्‍छ शहर 


हरनंदीपुरम में आवासीय के साथ- साथ व्यवसायिक और संस्थागत भूखंड भी होंगे। इसमें आरआरटीएस के साथ ही साथ नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल से कनेक्टिविटी रहेगी। ऑर्बिटर रेल की भी इस टाउनशिप से जोड़ने की योजना है।जीडीए इस शहर को आधुनिक और स्‍वच्‍छ शहर बनाना चाहता है। (new township in ncr)यहां के लेआउट में स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, मॉल, अस्पताल, साइबर सिटी आदि के लिए भी भूखंड रखे जाएंगे। पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा और हरियाली केलिए जगह छोड़ी जाएगी।