{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Traffic Challan: अब ऑन द स्पॉट भर सकेंगे चालान, नहीं काटने पड़ेंगे MCD कोर्ट के चक्कर 

MCD New Traffic challan Rules: सरकार समय-समय पर चलन नियमों में बदलाव करती रहती है। हल ही में इन्ही बदलावों के चलते एमसीडी करोड़ों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आयी है। आपको बता दें, एमसीडी ने अब ऑन द स्पॉट चालान (on the spot challan)  भुगतान की सुविधा शुरू की है, जिससे लोगों को एमसीडी कोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी। आइए खबर में इस पर  विस्तार से नजर डालते है-

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एमसीडी की ओर से काटे गए चालान के भुगतान के लिए अब लोगों को एमसीडी कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब लोग ऑन द स्पॉट चालान का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए एमसीडी ने प्रत्येक विभाग के फील्ड अधिकारियों को एम चालान काटने (MCD traffic challan) और चालान की धनराशि ऑनलाइन लेने का अधिकार दे दिया है। एमसीडी के 12 जोन में से कई जोन में यह सुविधा शुरू हो गई है। बाकी बचे जोन में भी जल्द इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। एमसीडी के एक सीनयिर अधिकारी ने बताया कि सिर्फ ऐसे लोगों का चालान ही एमसीडी कोर्ट में भेजा जाएगा, जो मौके पर चालान का भुगतान (Traffic challan latest News) नहीं करना चाहते। इसके बाद काटे गए चालान पर कितना जुर्माना होगा, यह एमसीडी मैजिस्ट्रेट के ऊपर निर्भर करता है।

 

 Parenting Tips : बच्चों को सिखाएं मनी मैनेजमेंट के ये आसान तरीके, जिंदगी में नहीं करना पड़ेगा उनको मुश्किलों का सामना

पहले कोर्ट तय करती थी जुर्माना

सड़क पर गंदगी फैलाने पर एमसीडी के डेम्स विभाग के अधिकारी डीएमसी एक्ट के तहत धारा 357 के तहत चालान काटते हैं। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को काम से रोकने पर धारा 355, गंदगी फैलाने पर धारा 354 के तहत, टॉयलेट खुले में बहने पर धारा 361 और खाने-पीने की खराब चीजों को (How to fill E challan)  खुले में फेंकने पर धारा 381 के तहत चालान काटते हैं। इन धाराओं के तहत अलग-अलग जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा पब्लिक हेल्थ, इंजीनियरिंग, बिल्डिंग और पशु विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से भी चालान काटे जाते हैं। एमसीडी अधिकारी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर भी चलान (traffic challan online filling) काटते हैं। अलग-अलग विभागों की ओर से काटे जाने वाले चालान पर कितना जुर्माना होगा, इसका फैसला एमसीडी कोर्ट करती थी। कोर्ट में ही जुर्माना भी जमा कराया जाता है।

14 सितंबर तक है आखिरी मौका, जान जें Aadhaar Card को अपडेट करने का प्रोसेस

ऐसे ऑनलाइन भर सकेंगे चालान

 

एमसीडी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि लोगों को कोर्ट जाने से मुक्ति दिलाने के लिए ही एमसीडी ने एम चालान सुविधा शुरू की है। इसके तहत अलग-अलग विभागों के फील्ड अधिकारियों को चालान काटने के साथ-साथ उन्हें चालान की धनराशि ऑनलाइन जमा करने का भी अधिकार दिया गया है। एमसीडी के एक सैनिटरी इंस्पेटर (SI) Ṇने बताया कि एम चालान एमसीडी (online E challan) के 311 ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इसमें जिस व्यक्ति का चालान काटा जाएगा, उसकी लोकेशन और फोटो के साथ-साथ चालान काटने वाले अधिकारी की भी पूरी डिटेल आ जाएगी। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अलग-अलग विभागों (traffic rules) के फील्ड अधिकारियों को यूजर चार्ज मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके माध्यम से भी चालान काटने के साथ-साथ जुर्माने की धनराशि भी जमा की जा सकती है।