{"vars":{"id": "115072:4816"}}

5 दिन बाद बंद हो जाएगी Aadhaar कार्ड से जुड़ी ये सर्विस, उसके बाद देना होगा चार्ज

Aadhaar Update Process :  आधार कार्ड वह दस्तावेज है जिसकी गिनती काफी जरूरी कागजातों में की जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आधार कार्ड से जुड़ी उसे सर्विस के बारे में जो 5 दिन बाद बंद होने वाली है। आइए खबर में जानते हैं आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी इस सर्विस के बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। अगर आपने अभी तक अपना आधार नहीं अपडेट (Aadhaar Update Process )किया है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। 14 सितंबर को आधार को फ्री में अपडेट करने की सर्विस बंद (Service related to Aadhaar card)होने वाली है।

वास्तव में दस साल से अधिक समय पहले जारी किए गए और उसके बाद अपडेट नहीं किए गए आधार कार्डों को रीवैलिडेशन के लिए पहचान प्रमाण और अड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स (Documents for aadhar update)की जरुरत होगी। इसकी लास्ट डेट 14 सितंबर तय की गई है। डेडलाइन खत्म होने के बाद यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से किसी भी अपडेट पर 50 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।


आधार ऑथेंटिफिकेशन में वेरिफिकेशन के लिए यूआईडीएआई के केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी यानी सीआईडीआर (Aadhaar Update Process )में डेमो​ग्राफिक्स या बायोमेट्रिक जानकारी के साथ आधार नंबर सब्मिट करना जरूरी है। इसके बाद यूआईडीएआई अपने पास मौजूद जानकारी के आधार पर डिटेल की एक्युरेसी पर अपनी मुहर लगाता है।

कैसे करें फ्री सर्विस का यूज


myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें।
अपनी प्रोफाइल में दिखाई देने वाली आइडेंटिटी और अड्रेस की डिटेल का रिव्यू करें।

ड्रॉप-डाउन मेनू से आइडेंटिटी और अड्रेस के वेरिफिकेशन के लिए उन डॉक्युमेंट्स का चयन करें जिन्हें आप सब्मिट करना चाहते हैं।
चुने गए डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। खास बात तो ये है कि डॉक्युमेंट्स अपलोड चेक करने से पहले चेक कर लें​ कि प्रत्येक फाइल 2 एमबी से कम साइज की और जेपीईजी, पीएनजी या पीडीएफ फॉर्मेट में हो।
जानकारी की समीक्षा करें और अपने आधार डिटेल को अपडेट करने के लिए सब्मिट करें।