{"vars":{"id": "115072:4816"}}

546 से की FD पर इस बैंक ने कर दिया बंपर ब्याज देने का ऐलान, अब होगी मोटी कमाई

FD Hike : अकसर आपने देखा होगा की लोग अपने पैसे को उसी जगह निवेश करना पसंद करते है जहां वो अपने पैसे की सेफटी के साथ-साथ एक अच्छा रिटर्न भी पा सकते है। जहां एफडी को सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 546 दिन की उसे एफडी के बारे में जिस पर बैंक की तरफ से बंपर ब्याज देने का ऐलान हो गया है। आइए खबर में जानते हैं एफडी के इस खास ऑफर के बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी अपने पैसे को निवेश कर पैसा कमाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की है। जून महीने में कई बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट (FD Hike) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव (changes in interest fd rates) किया है। इसी कड़ी में नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB) ने भी एफडी दरों में बदलाव किया है। एनईएसएफबी ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों (Interest rates on fixed deposits) में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद यह देश में एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला बैंक बन गया है।


नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) आम नागरिकों के लिए एफडी पर 9.25 फीसदी तक का रिटर्न दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens latest news) के लिए 9.75 फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर रहा है। इससे पहले बैंक अपने आम नागरिकों को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा था, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 फीसदी तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा था।


देश में फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज (Interest rates on fixed deposits)


NESFB ने कहा वह 366-545 दिनों की एफडी पर 8.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। ये ब्याज 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिल रहा है। 5 करोड़ रुपये तक की एफडी और 546-1,111 दिनों के लिए बैंक आम ग्राहकों को 9.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.75 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है।
 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए NESFB की एफडी दरें (senior citizens latest news)


7 – 14 दिन: 3.75 फीसदी
15 – 29 दिन: 4.25 फीसदी
30 – 45 दिन: 4.75 फीसदी
46 – 90 दिन: 5.25 फीसदी
91 – 180 दिन: 6.75 फीसदी
181 – 365 दिन: 7.50 फीसदी
366 – 545 दिन: 9.25 फीसदी
546 – 1111 दिन: 9.50 फीसदी
1112 – 1825 दिन: 8.50 फीसदी
1826 – 3650 दिन: 6.75 फीसदी


क्या NESFB में पैसा रखना है सुरक्षित?


अब सवाल उठता है कि क्या नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) में पैसा रखना सुरक्षित है? बता दें कि बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर (insurance cover) होता है। नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड DICGC के साथ रजिस्टर्ड है। इसका मतलब हुआ कि बैंक में जमा 5 लाख रुपये तक के अमाउंट का इंश्योरेंस मिलेगा।