{"vars":{"id": "115072:4816"}}

BSNL के ये हैं 10 सबसे सस्ते प्लान, जानिये हर महीने कितने रुपये की होगी बचत

BSNL Recharge Plans :क्या महंगे रिचार्ज प्लान ने आपके भी सिर में दर्द कर दिया है। अगर हां तो आज हम आपको 10 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है जिन्हे देख आप हैरान रह जाएंगे कि इतने रेट बढ़ने के बाद भी ये कंपनी इतने सस्ते रिचार्ज कैसे ऑफर कर रही (cheapest recharge plans) है। हम बात कर रहे है BSNL प्रीपेड प्लान की। आइए चेक कर लें इन सस्ते प्लान्स की लिस्ट...

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)-  BSNL Prepaid Plans: मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है तो ये तो जरूर पता ही होगा कि टेलीकॉम कंपनियों ने अब रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए है। ऐसे में लोगों के लिए मुश्किले खड़ी हो गई है। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (VI recharge plans) जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) ने हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL cheapest recharge plans) भी अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ते प्लान पेश कर रही है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्ध हैं।

लेकिन इसमें एक बात और है कि इन प्लान की सर्विस और कनेक्टिविटी प्राइवेट कंपनियों (private telecom companies) की तरह उतनी बेहतर भी नहीं है, लेकिन इससे सस्ते प्लान आपको और कोई कंपनी नहीं दे रही। अगर आप बीएसएनएल ग्राहक हैं या अपने जियो, एयरटेल या वीआई सिम को पोर्ट करवा लिया है तो बीएसएनएल के इन 10 सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में जरूर जान लें।

ये है BSNL के 10 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान


107 रुपये

यह कंपनी का एंट्री-लेवल रिचार्ज प्लान (Entry-level recharge plan) है, जिसमें 35 दिन के लिए 200 मिनट की कॉलिंग और 3GB डेटा मिल रहा है। जो लोग सिर्फ SIM एक्टिव रखने के लिए प्लान ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह प्लान बेस्ट है।

118 रुपये

बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान 20 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited voice calling) और 10GB डेटा ऑफर कर रहा है, जो इस प्राइस में काफी जबरदस्त लग रहा है।

153 रुपये

इस प्लान में कंपनी 26 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 26GB डेटा और 100 SMS की सुविधा दे रही है। यह प्लान थोड़ा डेटा और कॉलिंग का मजा लेने वालों के लिए बेस्ट है।

199 रुपये  

इस रिचार्ज में 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलती है। ज्यादा डेटा वाला प्लान ढूंढ रहे लोगों के लिए यह प्लान बेस्ट है।

249 रुपये

इस प्लान में 45 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा/दिन और 100 SMS की सुविधा मिल रही है। लंबी वेलिडिटी के साथ आने वाला यह एक सस्ता प्लान है।

347 रुपये

इस प्लान में आपको 54 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस (unlimited voice calls), 2GB डेली डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान भी सस्ते में ज्यादा डेटा ऑफर कर रहा है।


599 रुपये

इस रिचार्ज में 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB डेली डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलती है। 3 महीने की वेलिडिटी के साथ यह प्लान काफी ज्यादा डेटा दे रहा है।

666 रुपये

इस प्रीपेड पैक में कंपनी 105 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा/दिन और 100 SMS की सुविधा दे रही है।

699 रुपये

इस रिचार्ज में आपको 130 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल, 0.5GB डेटा/दिन और 100 SMS की सुविधा मिलती है। जो लोग सिर्फ लंबी वेलिडिटी वाला प्लान चाहते (long validity plan) हैं, उनके लिए यह प्लान बेस्ट है।

997 रुपये

इस प्रीपेड प्लान में 160 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 2GB डेटा और 100 SMS करने की सुविधा मिलती है।