{"vars":{"id": "115072:4816"}}

SIP से भी तगड़ी स्कीम, यहां किया निवेश तो बन सकते हैं करोड़ों के मालिक
 

Systematic Withdrawal Plan:हर व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा कहीं न कहीं निवेश करने के बारे में सोचता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जो आदमी 20,000 रुपये हर महीने कमाता है, वह भी करोड़पति बन सकता है। हम बात कर रहे हैं SWP की। दरअसल, आपको बता दें कि ये SIP से बेहतर माना जाता है। इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  जैसा कि आप जानते हैं कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना आज के समय में सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीकों में से एक है। जिससे आपको रिस्क फ्री और सुरक्षित रिटर्न मिलता है। जिससे आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते (Systematic Withdrawal Plan)हैं। ऐसे में एसआईपी इन्वेस्टमेंट का एक बेस्ट ऑप्शन है लेकिन SWP को एसआईपी से बेहतर माना जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

 


SWP में इन्वेस्टमेंट का तरीका

 

बता दें कि SWP यानी सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान एक स्मार्ट इंवेस्टमेंट प्लान है, जिसमें इन्वेस्टर म्यूचुअल फंड से नियमित रूप से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं. इस प्लान में फिक्स अमाउंट को हर महीने अपने अकाउंट से निकालते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप SWP के बारे में जानना चाहते हैं तो पहले (Investment Tips)आपको SIP को भी समझना होगा। SWP को एसआईपी से बेहतर माना जा रहा है।


SWP के फायदे


SIP में आप एक फिक्स अमाउंट को लंबे समय तक जमा करते हैं और इसपर ब्याज के साथ अच्छी खासी राशि जमा कर सकते हैं। लेकिन SWP को शुरू करने के लिए आपको SIP की जरूरत होती है, जिसे लंबे समय तक एक फिक्स अमाउंट जमा(Smart investment) किया गया हो। हाल ही में एक टीजर के द्वारा यह मालूम हुआ है कि जिसमें 20 साल तक एक 25000 रुपये की SIP में इंवेस्ट करके  SWP शुरू करने के बाद भी इंवेस्टर के पास 7 करोड़ रुपये तक बच सकते हैं। 


जानिए ये कैलकुलेशन


ये प्लान ज्यादातर रिटायर्ड लोगों के ही काम आता है। ऐसे में अगर आप अपने फ्यूचर को फाइनेंशियली सिक्योर करना चाहते हैं तो इसके बारे में सोच सकते हैं।  खासकर रिटायर्ड लोगों के लिए एक फिक्स सैलरी की तरह काम करता है। जैसे(Systematic investment Plan me kaise kre nivesh) कि आप हर महीने इक्विटी फंड SIP में  25,000 रुपये 20 साल के लिए जमा करते हैं। जिस पर आपको हर साल लगभग 12% का ब्याज मिलता है। ऐसे में 20 साल पूरे होने के बाद आपके पास 2 करोड़ रुपये हो जाते हैं।अब आप इस कॉर्पस पर आप एक SWP शुरू कर सकते हैं और इसे अगले 20 साल तक चला सकते हैं।