LIC के साथ शुरू करें बिजनेस, महीने की 70 से 80 हजार की कमाई
Trending Khabar Tv (ब्यूरो) - अगर आप दसवीं पास हैं तो आप LIC में पढ़ाई के साथ काम कर सकते हैं। जिससे आपकी कमाई भी आएगी और आप अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं। दरअसल आपको बता दें कि एलआईसी ग्राहकों को पार्ट टाइम जॉब करने का मौका दे रही है। LIC के साथ जुड़कर आप दिन में 4 घंटे काम कर 75 से 80 हजार तक रुपये कमा सकते हैं।
LIC का पार्ट टाइम एजेंट बनना काफी शानदार ऑप्शन है। इसमें आपको 9 घंटे या फिक्स्ड टाइमिंग पर नहीं बल्कि जब आप चाहें तब काम कर सकते हैं। आप घर बैठे भी अपने क्लाइंट से बात कर सकते हैं। LIC एजेंट बनने के बाद आपको नौकरी या बॉस की बॉसगिरी नहीं झेलनी पड़ेगी। ऐसे में आइए नीचे खबर में आपको बता देते हैं कि आप एलआईसी एजेंट बनकर कैसे कमाई कर सकते हैं।
पार्ट और फुल टाइम दोनों का है ऑप्शन-
पार्ट टाइम और फुल टाइम LIC आपको अपने साथ कमाई करने के दोनों मौके देती है। आप अपने हिसाब से LIC के साथ जुड़ कर कमाई कर सकते हैं। बता दें, आप जितनी चाहें उतनी इसमें कमाई कर सकते हैं। इसमें कोई कमाई की लिमिट नहीं है। इसकी खासियत यह है कि आप जितना ज्यादा काम करेंगे, उतना ही ज्यादा कमीशन बनेगा, यानी इस बिजनेस में कमाई अनलिमिटेड है।
ये चाहिए होंगे डॉक्यूमेंट-
6 पासपोर्ट साइज फोटो
10वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी
एड्रेस प्रूफ- वोटर आईडी
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड की कॉपी
25% तक मिलता है कमीशन-
LIC अपने एजेंट्स को पॉलिसी अमाउंट का 25 फीसदी तक कमीशन देती है। यह पॉलिसी की पहली इन्सटॉलमेंट पर ही लागू होता है, इसके बाद कमीशन घटता जाता है। पॉलिसीहोल्डर जितनी बार इन्सटॉलमेंट जमा कराएगा, एजेंट को उतनी बार कमीशन मिलेगा। एंजेट को एक तरह से केवल एक बार ही पॉलिसी करनी है। उसके बार हर इंस्टॉलमेंट पर उसका कमीशन तय होता है।
ऐसे बनें LIC एजेंट-
LIC एजेंट बनने के लिए आपको 10th पास होना चाहिए और उम्र 18 साल। अब अपने शहर के नजदीकी LIC ब्रांच में जाएं और वहां विकास अधिकारी से मिलें। ब्रांच मैनेजर एक इंटरव्यू लेंगे और अगर वे आप को ठीक समझते हैं तो आप को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। ट्रेनिंग 25 घंटे की होती है।
इसमें लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के बारे में आपको बारीकी से समझाया जाता है। इसके बाद IRDAI की ओर से आयोजित किए जाने वाले प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट को पास करना होगा। परीक्षा में पास होने वालों को इंश्योरेंस एजेंट का अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड मिल जाता है।