{"vars":{"id": "115072:4816"}}

SBI Bank ग्राहकों की हुई मौज, इस नई धांसू स्कीम पर मिल रहा है जबरदस्त रिर्टन, जानें डिटेल

SBI FD Interest rates hike: जब भी निवेश की बात आती है तो अक्सर लोग सोने ओर फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करना बेहद पसंद करते है। अगर आप भी हाल फिलहाल एफडी में निवेश करने का मन बना रहे है एसबीआई (SBI) बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit schemes) की एक धाकड़ स्कीम लॉन्च की है। जिसमे निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-

 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आजकल महंगाई इतनी बढ़ गयी है लोगों का मासिक सैलरी में मुश्किल से ही गुजरा हो पाता है। दरअसल, जब भी निवेश की बात आती है तो एफडी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है। इसका मुख्य कारण ये है की FD (Fixed deposit interest rate hike) में ब्याज दर तो ज्यादा मिलती ही है, साथ ही पैसा डूबने का भी खतरा भी एकसूम ना के बराबर होता है। इसी वजह से  लोग FD में खूब पैसा निवेश करते हैं क्योंकि इसमें गारंटिड रिटर्न मिलना तय होता है। वहीं बैंक भी अक्सर FD से जुड़ी नई-नई स्कीम लॉन्च करते रहते हैं। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमृत वृष्टि FD स्कीम (SBI Amrit Vrishti FD) लॉन्च की है। इसके तहत ग्राहकों को तगड़ा ब्याज मिलने वाला है।

अमृत वृष्टि स्कीम के तगड़े फायदे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा लॉन्च की गई अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Vrishti Scheme) 444 दिनों की होगी। इस स्कीम में आम ग्राहकों को 7 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज मिलेगा। SBI के अनुसार अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश करने वाले आम ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ( Amrit Vrishti Scheme benefits) सालाना ब्याज दर 7.75 प्रतिशत होगी।

घर बैठे आसानी से ऐसे करें निवेश

SBI की अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश करने के लिए आपको ब्रांच में नहीं जाना पड़ेगा। अगर आप चाहें तो घर बैठे इस स्कीम में निवेश (SBI FD interest rate)  कर सकते हैं। नेट बैंकिंग और YONO ऐप की मदद से आप इस स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई है।