{"vars":{"id": "115072:4816"}}

RBI Rules : कटे फटे नोट लेने से मना कर दे बैंक तो जानिये RBI के नियम

Damage Note Exchange Policy : अगर आपके पास फटा, गला और सड़ा नोट है और कोई बैंक उसे बदल नहीं रहा है तो आपको RBI के इस नियम के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, जिससे आप अपने कटे-फटे नोटों को  बदलवा सके और आपको उनका पूरा पैसा वापस मिल सके। जानिए खबर में कटे-फटे नोट से जुड़ा RBI का क्या नियम है।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कई बार आपके पास कटे-फटे नोट (Damage Note) किसी न किसी रूप में आ जाते है। कभी नोटों की गड्डी (wad of notes) में अंदर लगकर, तो कभी जल्दबाजी में किसी से पेमेंट लेने पर अक्सर ऐसा हो जाता है। अब ऐसे नोट आपसे से तो कोई लेता नहीं है। आपसे कोई भी सब्जी वाला, ऑटो वाला, बस वाला या दूध वाला इस तरह के नोट को लेने से साफ मना कर देता है। अब ऐसे में आपके पास एक ही विकल्प बचता है, यानि बैंक जाकर नोट जमा कराने का रास्ता है। जानिए इस संबधं में बैंक के लिए RBI ने क्या नियम तय किये है। 
 

बैंक बदलेगा खराब नोट 


बाजार में अक्सर नोट कटा-फटा या खराब होने पर कोई भी दुकानदार उसे नहीं लेता है। इस वजह से आपके पास ऐसे खराब नोट काफी एकत्रित हो जाते है। ऐसे नोटों को आप बैंक में जाकर आसानी से बदल सकते है। बैंक कुछ कंडीशन को छोड़कर आपके खराब नोट बदल देता है। इस बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI Bank) की ओर से सर्कुलर भी जारी किया गया है। 
 

नोट बदलने से बैंक नहीं करेगा मना 


आरबीआई नियमों (RBI Bank Rule) के अनुसार, आप आसानी से अपनी नजदीकी बैंक या फिर आरबीआई ऑफिस (RBI office) में जाकर अपने नोट बदल सकते है। हालांकि बैंक इससे साफ इनकार नहीं कर सकता है। इसके लिए नोट की सीमा तय है। 1 व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 से ज्यादा नोट एक्सचेंज (note exchange) करवा सकता है। लेकिन इसकी वैल्यू 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे में बैंक इसका भुगतान तुरंत कर देगी। अगर इससे अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक इसे रीसिव कर लेते है, और पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर (transfer to account) कर दिए जाते है। 50,000 रुपये से अधिक के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक थोड़ा ज्यादा समय लेता है।


ATM से निकले खराब नोट


कई बार देखा गया है कि, कुछ बैंक एटीएम (Bank ATM) ख़राब नोट निकाल देते है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, तो आपको क्या करना चाहिए। आपको जिस बैंक का एटीएम है, उस बैंक (latest bank news) में जाना होगा। बैंक की शाखा में आपको लिखित रूप से पूरा मामला समझाना होगा। साथ ही एटीएम स्लिप (ATM Slip) भी लगाकर दिखानी होगी। अगर एटीएम से स्लिप नहीं निकली, तो फिर मोबाइल पर आए एसएमएस (SMS) की डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद ही आपके नोट आसानी से बदले जा सकते है।


फटे नोट पर कितना मिलेंगे वापस


आपका नोट कितना फटा है, उस हिसाब से आपको पैसे वापस मिलता है। जैसे 2000 रुपये के नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर पूरी कीमत मिल जाएगी। वहीं, 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर आधे पैसे मिलेंगे। इसी तरह अगर 200 रुपये के फटे नोट का 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा सुरक्षित होने पर पूरा पैसा और 39 वर्ग सेंटीमीटर होने पर आधा पैसा मिलता है। 


कोई नहीं सुने, तो यहां से ले मदद 


फटे नोट को लेकर अक्सर बैंक हमेशा कंडीशन देखता है। अगर नोट को जानबूझकर फाड़ दिया गया है या पूरी तरह से जला दिया गया है, तो उसे नहीं बदला जा सकता है। ऐसे नोटों को आरबीआई ऑफिस (RBI office) में ही जाकर जमा कराना पड़ता है। नोट बदलने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरबीआई की हेल्पलाइन 14440 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है।