{"vars":{"id": "115072:4816"}}

PNB Rules: PNB ने सेविंग अकांउट से लेकर लॉकर तक के नियम बदले, खाताधारकों पर पडेगा गहरा असर

PNB Rules: अगर आप भी पीएनबी बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हैं। आपको बता दें कि इस बैंक ने सेविंग अकाउंट से लेकर लॉकर तक के नियमों में बदलाव कर दिए हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि जल्द ही ये नियम लागु होने जा रहे हैं आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो): PNB Saving Account Rules: देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक (largest public sector banks) पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सेविंग खाते के नियमों में बदलाव का ऐलान किया है. नई नियम 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हो जाएंगे. इसमें सेविंग खाते के नियम से लेकर लॉकर चार्ज, मिनिमम बैलेंस आदि के नियम बदल गए हैं. 

बैंक ने अपने सेविंग खाते (savings accounts) के एवरेज बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है. अब रूरल एरिया के अकाउंट में मंथली और तिमाही बैलेंस 500 रुपये, सेमी अर्बन एरिया में 1,000 रुपये और मेट्रो शहरों में मिनिमम बैलेंस 2,000 रुपये रहना आवश्यक है. मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर आपको 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.


बैंक ने अपने लॉकर रेंट चार्ज में भी बदलाव का फैसला किया है. अब ग्रामीण इलाकों में छोटे लॉकर पर सालाना ग्राहकों को 1,000 रुपये चुकाने होंगे, वहीं सेमी अर्बन इलाकों में 1,250 रुपये और मेट्रो शहरों में 2,000 रुपये लॉकर चार्ज लगेंगे. वहीं मध्यम साइज के लॉकर के लिए आपको 2,200 रुपये, 2,500 रुपये और 3,500 रुपये चुकाने होंगे. वहीं बड़े शहरों में बड़े लॉकरों के लिए आपको 2,500 रुपये, 3000 रुपये और 5,500 रुपये चुकाने होंगे.


बैंक ने डिमांड ड्राफ्ट के नियमों में भी बदलाव किया है. अब डीडी के लिए आपको 0.40 फीसदी चार्ज देना होगा जो 50 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच होनी चाहिए. अब डुप्लीकेट डिमांड ड्राफ्ट जारी करने के लिए आपको 200 रुपये देना होगा. पहले यह 150 रुपये था.

बैलेंस कम होने के कारण चेक वापस होने पर आपको प्रति चेक 300 रुपये का जुर्माना देना होगा. एक वित्त वर्ष में करंट अकाउंट, कैश लोन और ओडी खाते के लिए आपको 300 रुपये के हिसाब से फीस लिया जाएगा. वहीं चौथे चेक के वापस होने की स्थिति में ग्राहकों से 1,000 रुपये का फीस लिया जाएगा. किसी और कारण से चेक वापस होने पर 100 रुपये की फीस लगेगी. टेक्निकल कारणों पर किसी तरह की फीस नहीं लगेगी.