{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Plot Scheme 2024 : जेवर एयरपोर्ट के पास बनाना है आशियाना तो उठांए YIEDA की इस योजना का फायदा

YEIDA Plot Scheme 2024 :हर व्यक्ति का खुद का घर बनाने का सपना होता है। इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा लगातार अपनी चमक बिखेर रहा है। अगर आप भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। दरअसल आपको बता दें कि औद्योगिक विकास प्राधिकरण YEIDA ने जबरदस्त स्कीम लॉन्च की है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नोएडा में देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बन रहा है। अगर आपका भी सपना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का है तो अभी आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि YEIDA की इस स्कीम के तहत कुल 451 प्लॉट निकाले गए(YEIDA residential Plot Scheme 2024) जिसके तहत आपको बेहद कम कीमत में सस्ते(plots near Jewar Airport)और शानदार फ्लैट्स मिल रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन फ्लैट्स की कीमत के बारे में।


YEIDA की धांसू स्कीम


दरसल आपको बता दें कि यीडा ने दिवाली के मौके पर एक खास प्लॉट स्कीम लॉन्च की थी। इस योजना के तहत 451 प्लॉट निकाले गए हैं, जो सेक्टर-24 A में हैं। ये योजना(YEIDA Plot Scheme 2024) इसलिए भी पॉपुलर है क्योंकि यहां पर लोकेशन जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास है। जिसकी वजह से लोग काफी रूचि देखा रहे हैं। सभी वर्गों के लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। जिसमें 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट, 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट, 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट और 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट निकाले गए हैं।

आवेदन की लास्ट डेट


अगर आप इस योजना के तहत प्लॉट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट(YEIDA Plot Scheme ke liye kaise kre apply) पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद नई स्कीम का पहला ऑप्शन चुनें। ऑप्शन चुनने के बाद मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें। इसके लिए आवेदन फॉर्म में सही जानकारी देना अनिवार्य है। अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन (YEIDA online registration 2024)करने की फीस 600 रुपये रखी गई है और हां प्लॉट का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा। जिसका आयोजन 27 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।


बैंकों से मिलेगा लोन


इतना ही नहीं प्राधिकरण ने इन प्लॉट को खरीदने वालें लोगों (Yamuna Expressway affordable plots)जिनके पास पूरे पैसे नहीं है। उन्हें सुविधा प्रदान करने वालों को बैंकों से(YEIDA Plot Scheme application process) लोन दिलाने पर मुहर लगाई है। ऐसे में लोगों को एकमुश्त भुगतान के लिए 4 बैंकों से लोन मिल सकता है। इसके लिए यीडा और इन 4 बैंकों का समझौता हो चुका है। ये डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।