{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के घट गए रेट, टंकी फुल कराने से पहले जल्दी चेक करें आपके शहर के फ्युल रेट

Petrol Diesel Price Today : भारतीय सरकारी तेल कंपनियों द्वारा देशभर में हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट कर दिए जाते हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि आज के अपडेट के अनुसार कईं शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई हैं। आइए चेक करते हैं आपके शहर के फ्युल प्राइस....
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। petrol diesel price today: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के सस्ते होने का अंदेशा पहले से ही लगाया जा रहा हैं। जीं हां भारतीय तेल कंपनियों ने सुबह-सुबह अपडेट दिया हैं कि आज अधिकतर शहरों में तेल के दाम में गिरावट दर्ज की गई हैं। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के अनुसार, युपी, एमपी जैसे राज्यों में तेल के दाम कम देखने को मिले हैं। यदि डिटेल में बात की जाए तो यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 17 पैसे सस्‍ता होकर 94.66 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 20 पैसे गिरा और 87.76 रुपये लीटर पहुंच गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 94.65 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 15 पैसे चढ़कर 87.76 रुपये लीटर बिक रहा है. एमपी की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 32 पैसे सस्‍ता हुआ और 106.15 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 29 पैसे टूटकर 91.55 रुपये लीटर है.


बीते 24 घंटे में क्रुड ऑयल की कीमतों में भी गिरावट दिखी है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 72.14 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट (WTI rate) भी गिरावट के साथ 68.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.


चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel prices)
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


इन शहरों में बदल गए फ्युल रेट-
– गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.66 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– भोपाल में पेट्रोल 106.15 रुपये और डीजल 91.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.