{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Income Tax भरने वाले लोगों को मिलते हैं ये 3 बड़े फायदे, आपके लिए जानना जरूरी

Income Tax Return Filling Last date : अगर आप एक टैक्सपेयर है तो इस खबर को पढ़ें बिना आगे न जाए। इनकम टैक्स रिर्टन दाखिल करने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक आ गई है। और अगर आपने अभी तक भी रिर्टन दाखिल नही किया है तो हम आपको बता दें कि समय से इनकम टैक्स (income tax) भरने वालों को कई फायदे मिलते है इसलिए अगर आप ये फायदे चाहते है तो और देर न करें। आइए नीचे खबर में जान लें कि कौन से है ये 3 फायदे....

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)-  Income Tax Return : हर टैक्सपेयर ये जानता है कि आयकर रिटर्न (ITR filling) समय पर भरना उनका कर्तव्य है और ये काम बेहद जरूरी भी है। 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी की तारीख है। इसके बाद टैक्स जमा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। ऐसे में जुर्माने से बचने के लिए आपको इससे पहले ही आयकर (late ITR penalty) जमा कर देना चाहिए। समय पर रिटर्न दाखिल करने पर आयकरदाताओं को कई फायदे भी मिलते हैं, जिसे यहां आपको बताते हैं।


जान लें समय पर रिटर्न दाखिल करने के क्‍या है फायदे

 

 


नहीं लगता कोई जुर्माना


समय पर रिटर्न भरने से आप किसी भी प्रकार के जुर्माने से बच जाते हैं। रिटर्न में जितनी ज्यादा देरी करेंगे, जुर्माना उतना ही अधिक सकता है।

वित्तीय लेन-देन में आसानी


समय पर आयकर रिटर्न भरने से आपको वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता बनी रहती है। आइटीआर भरने से भविष्य में बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड और अन्य वित्तीय सेवाओं के लिए आवेदन करते समय एक मजबूत क्रेडिट प्रोफाइल बनाने में मदद मिलती है।

टैक्स भरने पर समय पर मिलता है टैक्स रिफंड


बता दें कि अगर आप समय पर रिर्टन भरते है तो समय पर रिटर्न भरने से आपको टैक्स रिफंड (tax refund) भी समय पर मिल जाता है, जिससे आपके और आपके परिवार की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है।

नहीं आती ये समस्‍याएं


अगर आप आयकर रिर्टन (income tax return) नही भरते है तो आयकर रिटर्न न भरने से सरकार की नजर में आपकी वित्तीय गतिविधियों पर सवाल (Questions on financial activities) उठ सकते हैं, जिससे भविष्य में कई प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए, समय पर आयकर रिटर्न भरना न केवल कानूनी कर्तव्य है, बल्कि यह आपकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण है।