{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Onion Price Updates : प्याज की बढ़ती कीमतों को देख सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Onion Price in Delhi-NCR : अक्सर आपने देखा होगा कि प्याज की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आज किस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं प्याज के बढ़ते कीमतों को देखकर सरकार द्वारा जारी किए गए एक अपडेट के बारे में। आइए खबर में जानते हैं प्याज की कीमतों को लेकर जारी हुए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में (latest hindi news) प्याज इन दिनों 60 रुपये प्रति किलो में बेची जा रही है। इसकी कीमतों में अक्सर उछाल देखने को मिलता है। लेकिन इस बार आपके लिए राहत की खबर (Onion Price in Delhi-NCR) है, इस बार प्याज का दाम बढ़ेगी (Onion Price Updates) नहीं बल्कि कम किया जाएगा। 


प्याज की बढ़ती कीमतों (Onion Price in Delhi-NCR) पर काबू पाने के लिए केंद्र गुरुवार से दिल्ली-एनसीआर में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचेगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्याज की खुदरा बिक्री शुरू करेंगे।
 

Delhi-NCR में 35 रुपये में प्याज


दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन और एनसीसीएफ खुदरा दुकानों से 35 रुपये में प्याज खरीदने के लिए तैयार हो जाइये। मोबाइल वैन के जरिए ये बिक्री कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के कुछ हिस्सों सहित 38 जगह पर की जाएगी। 


बाजार में इस बदलाव का उद्देश्य स्थानीय आपूर्ति में सुधार करना और सामानों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश (curb rising prices) लगाना है। आपको बता दें कि वर्तमान में दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो प्याज (Onion Price Latest Updates) बेची जा रही है।


महंगाई से राहत देने के लिए फैसला


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री (Minister of Food and Consumer Affairs) प्रह्लाद जोशी कृषि भवन से प्याज की खुदरा बिक्री को शुरू करेंगे। एनसीसीएफ ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों से सीधे खरीदे गए प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखा है। उपभोक्ताओं को अत्यधिक कीमतों से बचाने और बिचौलियों को होने वाले लाभ को रोकने के लिए उसी प्याज को 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर खुदरा बिक्री के लिए उतारा जाएगा।


एनसीसीएफ ने कहा कि किसानों से सीधे जुड़कर और रियायती दर पर प्याज की पेशकश करने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ये कीमत में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


प्याज के मंडी भाव (market price of onion) की बात करें तो कई राज्यों में पहले ही प्याज को सस्ती कीमतों पर बेचा जा रहा है। जिसमें आन्ध्र प्रदेश में 36.41 रुपये, तमिलनाडु में 27.5 रुपये, नगालैंड में 30 रुपये प्रति किलो में मिल रही है।