{"vars":{"id": "115072:4816"}}

onion price hike: प्याज के भाव अब नहीं पडेगें जेब पर भारी, सरकार ने उठाया बडा कदम

आप जानते हैं कि आम आदमी के लिए रसोई की मंहगाई सबसे खतरनाक होती हैं। इसी के चलते प्याज के भाव आम आदमी को रूलाते रहते हैं। लेकिन अब आपके लिए बडी राहत भरी खबर हैं कि अब प्याज के भाव को कम करने के लिए सरकार ने सराहनीय कदम उठाया हैं....
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : vegetable prices: प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और इस पर एक-दो दिन में निर्णय ले लिया जाएगा। बफर स्टॉक को समृद्ध करने के लिए सरकार ने इस वर्ष 4.70 लाख टन रबी प्याज की खरीदारी की है। पिछले वर्ष सरकार ने बफर स्टाक के लिए तीन लाख टन रबी प्याज की खरीदारी की थी।


प्याज के दाम में तेजी की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने आश्वस्त किया है कि किसी भी स्थिति में कीमतों पर नियंत्रण रखा जाएगा। बफर स्टॉक में 4.70 लाख टन प्याज का भंडारण है। जरूरत पड़ने पर उसे निकालकर बाजार में प्याज की कमी को दूर किया जाएगा।

बारिश में कीमतों में तेजी की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज के बफर स्टाक की व्यवस्था कर रखी है। मूल्य स्थिरीकरण नीति के तहत प्याज के अधिकतम स्टाक को एक लाख टन से बढ़ाकर पांच लाख टन कर दिया गया है।

उपभोक्ता मंत्रालय की सचिव निधि खरे ने बताया कि प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और इस पर एक-दो दिन में निर्णय ले लिया जाएगा। बफर स्टॉक को समृद्ध करने के लिए सरकार ने इस वर्ष 4.70 लाख टन रबी प्याज की खरीदारी की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक लाख 70 हजार टन ज्यादा है। पिछले वर्ष सरकार ने बफर स्टाक के लिए तीन लाख टन रबी प्याज की खरीदारी की थी। कृषि मंत्रालय ने प्याज की उपलब्धता को संतोषजनक बताया है।