{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Onion Price Hike : प्याज के रेट ने बना दिया रिकॉर्ड, जानिये देश की 40 मंडियों के भाव

Onion ka bhav : हर रोज बढ़ती महंगाई के बीच प्याज की कीमतों ने भी लोगों को रुला दिया है। बताया जा रहा है कि प्याज की बार रिकॉर्ड बना दिए हैं। देखा जा रहा है कि बीते कई दिनों से ही प्याज का भाव तेजी पकड़ता जा रहा है। प्याज उत्पादक किसानों को इससे काफी मुनाफा दिखाई दे रहा है। आइए इस खबर के माध्यम से चेक करते हैं देश की 40 मंडियों के ताजा भाव।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बढ़ती महंगाई (rising inflation) लगातार तेजी ही पकडुती जा रही है। प्याज उत्पादक किसानों (onion producing farmers) के चेहरे पर लंबे समय बाद रौनक लौटी है। अब किसानों को इतना दाम मिलने लगा है कि उन्हें नुकसान नहीं होगा। महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (Maharashtra Agricultural Marketing Board) के अनुसार 19 जून को राज्य की 44 मंडियों में प्याज की नीलामी (onion auction) हुई, जिसमें से 39 में या तो अधिकतम दाम 3000 रुपये रहा या उससे अधिक। 


दो मंडियों में दाम (aaj ka mandi bhav) 4000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। कई मंडियों में न्यूनतम दाम भी 2500 से लेकर 2900 रुपये तक पहुंच गया है, जिसे बहुत अच्छा भाव कहा जा सकता है। किसानों का कहना है कि कई साल बाद उन्हें पिछले कुछ दिनों से इतना दाम मिल (latest onin price) रहा है, इसके पीछे बड़ा कारण निर्यातबन्दी का खुलना और पिछले साल से कम उत्पादन है। अब अच्छा दाम मिल रहा है तो किसान फसल का एरिया (aaj ka taja bhav) बढ़ा सकते हैं।


बोर्ड के अनुसार बुधवार 19 जून को पुणे की मंचर मंडी में 871 क्विंटल प्याज की आवक (arrival of onion)के बावजूद न्यूनतम दाम 2300, अधिकतम 4000 और औसत दाम 3200 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसी तरह अमरावती फ्रूट एवं वेजिटेबल मार्केट में लगातार दूसरे दिन अधिकतम थोक दाम 4000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। यहां 309 क्विंटल प्याज की आवक हुई। इसके बावजूद न्यूनतम दाम 1600 और औसत 2800 रुपये क्विंटल रहा। सोलापुर में अधिकतम दाम 3850 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया।

अब बढ़ सकती है खेती


पिछले दो-तीन साल से किसानों को प्याज का दाम (latest onion price) बहुत कम मिल रहा था। कहीं सिर्फ 1 रुपये किलो तो कहीं 10 रुपये तक का दाम मिल रहा था, इसलिए किसानों ने प्याज की खेती (farming of onion) बहुत कम कर दी थी। लेकिन अब दाम बहुत अच्छा मिल रहा तो किसान इस बार खरीफ सीजन में प्याज की खेती (Onion cultivation in Kharif season) को बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) में नुकसान के डर से सरकार दोबारा निर्यातबन्दी नहीं करेगी, इसलिए दाम ठीक मिलता रहेगा। 

किस मंडी में कितना है दाम  (aaj ka mandi bhav)


खेड़ मंडी में 20 जून को 200 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई। यहां का न्यूनतम दाम 2000,अध‍िकतम दाम 3000,और मॉडल दाम 2500  रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।
पुणे मंडी में 111क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई। यहां न्यूनतम दाम 1000, अध‍िकतम 3200 और मॉडल प्राइस 2100 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।
अकोला मंडी में प्याज का न्यूनतम दाम 2000, अध‍िकतम 3500 जबक‍ि मॉडल प्राइस 2500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। 
मुंबई  मंडी में प्याज का न्यूनतम दाम 2500, अध‍िकतम 3300 और मॉडल प्राइस 2900 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। 
सतारा  मंडी में  प्याज का न्यूनतम दाम 2500, अध‍िकतम दाम 3000 और मॉडल प्राइस 2750 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।