{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Onion Price : दिल्‍लीवालों को दिवाली पर मिलेगी बड़ी राहत, बस इतनी सी कीमत में मिलेगा सस्ता प्याज

Onion Rate :त्योहारी सीजन के साथ ही कई चीजों के दाम बढ़ जाते हैं। जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। ऐसे में आपको बता दें कि इस त्योहारी सीजन में सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि देश की राजधानी में महंगी प्‍याज लोगों को खून के आंसू रुला रही है। ऐसे में यह संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जल्द ही इसकी कीमत में गिरावट आएगी। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सब्जियों  के महंगे होने के कारण इससे लोगों का बजट बिगड़ गया है।लेकिन अब आपको बता दें कि प्‍याज की महंगाइ से त्रस्‍त लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्याज के रेट की बात करें तो दिल्ली में ये 60-80 रुपये किग्रा में मिल रहा हैं। लेकिन अब (Delhi onion Price)यह संभावना है कि इनकी कीमतों में जल्द ही नर्मी आएगी। आइए विस्तार से जानते हैं इनकी(cheap onion Price) कीमतों के बारे में खबर के माध्मय से।


इतने रूपय मिलेगा एक किलो प्याज


सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए इतनी बड़ी खरीद की है। अगर आप भी इन कीमतों पर प्याज खरीदना चाहते हैँ तो इस प्याज को अब आजादपुर मंडी से बेचा जाएगा। इस प्याज का एक हिस्सा खुदरा में 35 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा जाएगा। प्याज की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में ये 60-80 रुपये किग्रा में मिल रहा है। चूंकि अब प्याज के स्टॉक में बढ़ोतरी हुई है तो अब प्याज की कीमतें भी कम हो(Onion Price Hike) जाएंगी।

1।40 लाख टन से अधिक प्याज 


नेफेड ने मूल्य स्थिरीकरण कोष से इस प्याज की खरीद की है। आपको बता दें कि इस प्याज का एक बड़ा हिस्सा नासिक और अन्य केंद्रों से सड़क परिवहन के जरिए कई जगह पर भेजा गया। इसमें करीब 1।40 लाख टन से अधिक प्याज है। (Pyaj ki kimatein)दरअसल, इसके लिए 22 राज्यों में 104 जगह पर पहुंचाने का काम कर रहा है। 35 रुपये प्रति किलो खुदरा बिक्री के लिए एजेंसियों ने केंद्रीय भंडार और रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी भी कर ली है। 


इस समय तक आया इतना प्याज
दरअसल, आपको बता दें कि सरकार ने प्याज को समय पर और कम परिवहन लागत से पहुंचाने के लिए ट्रेन की शुरुआत की। पहले 20 अक्टूबर को 1600 टन प्याज लाया गया, इसके बाद 26 अक्तूबर को 840 टन प्याज चेन्नई लाया गया। ऐसे में बता दें (Delhi Onion prices)कि सरकार ने रबी सीजन में करीब 4।7 लाख टन प्याज जमा किया था