{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Onion Price : आम लोगों को मिलेगी राहत, अब इस तारीख के बाद और कम होगी प्‍याज की कीमत

Pyaj ke Rate :प्रतिदिन हमारे देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। जहां एक चीज सस्ती होती है तो वहीं दूसरी चीजें महंगी हो जाती हैं।जिस वजह से आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। लेकिन ऐसे में आपको बता दें कि अब राहत भरी खबर सामने आई है। अब इस बढ़ती महंगाई के बीच प्‍याज की कीमतें कम हो रही है। व्‍यापारियों का कहना है की आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और कमी देखी जाएगी।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : प्याज की कीमतों में लगातार उछाल के कारण देश भर में लोगों के घर का बजट बिगड़ गया था। लेकिन अब आम जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब हाल ही में रिटेल में प्‍याज औसतन 67 रुपये(Onion Price) प्रति किलो से गिरकर इनके रेट 63 रुपये किलो हो चुका है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में आगे प्‍याज के(Pyaj Ki kimatein) भाव में और कमी होगी। आइए विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं इनके ताजा रेट के बारे में विस्तार से।

 


आने वाले दिनों में और घटेगी कीमत


सरकार के अनुसार अगले 1-2 हफ्तों में(Onion ki Demand) प्याज की कीमतों में और गिरावट आएगी, इनकी कीमतों के गिरने का एक कारण यह भी है कि बिहार और झारखंड से मजदूरों की त्योहारी छुट्टियों खत्म हो गई है जिसके बाद अब वे प्याज उत्पादक केंद्रों पर (pyaj ka bhav)लौटने लगे हैं। इसके साथ ही, राजस्थान, और खासतौर पर तो अलवर से प्याज की आपूर्ति बढ़ने से भी कीमतों में कमी आने की पूरी संभावना है।

ट्रेन के जरिए प्याज मंगवा रही सरकार


इसके अलावा सरकारी सहकारी (Onion Price Reduction)संस्थाएं नैफेड और एनसीसीएफ ने भी दिल्‍ली-एनसीआर में प्‍याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए कई प्रयत्न कर रही है। यहां तक की प्याज को ट्रेनों के जरिए प्‍याज मंगवा रही है।बता दें कि ट्रेनों के जरिए 3,170 टन प्याज दिल्ली-एनसीआर में पहुंचाया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी का कहना है कि 12 नवंबर को 730 टन प्याज लेकर एक ट्रेन दिल्ली पहुंची ( Onion Price Delhi )और इसके बाद शनिवार को 840 टन प्याज की एक और खेप राजधानी पहुंचेगी। इस वजह से यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक हफ्ते में प्याज की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।


मजदूरों की कमी से आपूर्ति बाधित 


नासिक में प्याज की छंटाई के लिए मजदूरों की कमी के कारण(Onion Price Down)आपूर्ति बाधित हुई थी। प्याज की छंटाई के लिए आकार, गुणवत्ता और अन्य मापदंडों का ध्यान रखा जाता है। इस बारे में व्यापारी के अध्यक्ष का कहना है कि प्याज की कीमतों पर ब्रेक लगने में (Kitni hogyi pyaj ki kimatein)अभी एक महीने का समय लग सकता है। क्योंकि इस समय में कीमतें हाई पर पहुंच गई थी जैसे-जैसे खरीफ फसल की आवक बढ़ेगी, वैसे- वैसे कीमतों में कमी होने की उम्मीद है। इससे आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में काफी सुधार होगा।