Onion Price : आम आदमी को महंगी प्याज से मिलेगी राहत, आज से बिकेगी 35 रुपये किलो
cheap onion in delhi : आम आदमी को लगातार महंगाई का झटका लग रहा हैं। टमाटर की कीमत में नरमी के बाद पिछले कुछ दिनों से प्याज के दाम फिर से चढ़ने शुरू हो गए हैं। लेकिन इन बढ़ते प्याज के दामों पर लगाम लगाने के लिए सरकार 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर इसकी खुदरा बिक्री शुरू करेगी। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बाजार में रसोई में इस्तेमाल होने वाले इस प्रमुख खाद्य पदार्थ की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाना है। सरकारी बयान में कहा गया है कि खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी, कृषि भवन से प्याज की खुदरा बिक्री का शुभारंभ(onion at low price in delhi) करेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
38 स्थानों पर मिलेगी राहत
बता दें कि मोबाइल वैन के जरिये बिक्री कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के कुछ हिस्सों सहित 38 स्थानों पर की जाएगी।प्याज की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार गुरुवार (5 सितंबर) से दिल्ली- एनसीआर में सस्ती(buy cheap onion in delhi) दर पर प्याज की बिक्री करेगी।
60 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक कीमत
बाजार में हस्तक्षेप का उद्देश्य रसोई में इस्तेमाल होने वाले इस प्रमुख खाद्य पदार्थ की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाना है। इस समय राष्ट्रीय राजधानी में प्याज 60 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक कीमत पर बिक रहा है। एनसीसीएफ ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों से सीधे खरीदे गए प्याज का(Pyaj ki kimate) बफर स्टॉक बनाए रखा है।
35 रुपये प्रति किलोग्राम
प्याज की कीमतों पर रोक लगाने के लिए और उपभोक्ताओं को अत्यधिक कीमतों से बचाने और बिचौलियों को अप्रत्याशित लाभ कमाने से रोकने के लिए उसी प्याज को 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर खुदरा बिक्री के लिए बेचा जाएगा।(onion at 35 rupees kg in delhi) एनसीसीएफ का कहना हैं कि किसानों से सीधे तौर( onion ke rate ) पर बात करके और रियायती दरों में पेश करके, वह उपभोक्ताओं पर मूल्य में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है