अब घर खरीदने का सपना होगा पूरा, ये नामी बैंक एकदम सस्ते में बांट रहा Home loan
Home loan Interest rate: हर इंसान की सबसे बेसिक जरुरत होती है रोटी, कपडा और मकान, ऐसे में आज के समय हर व्यक्ति का अपना घर खरीदने का सपना होता है। जिसे पूरा करने के लिए (home loan benefits) अक्सर लोग अपने पूरे जीवन की कमाई भी लगा देते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को होम लोन का सहारा लेना पड़ता है। अगर आप भी होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर (BOB home loan interest rates) आपके काम की है। फिलहाल देश का एक नामी काफी सस्ता होम लोन ऑफर कर रहा है। आइए खबर में विस्तार से जानते है-
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। अपना घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन कई कम बजट के चलते अक्सर लोगों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसा भी देखा गया है की ज्यादातर लोग होम लोन (Home loan application) लेने से भी कतराते है क्योंकि उन्हें लगता है कि होम लोन लेना उन पर काफी भारी पड़ सकता है। अगर आप भी उन लोगों में से है तो आपको बता दें, अब घबराने की बिकुल बात नहीं है हाल ही में कुछ नामी बैंक सस्ते होम लोन ऑप्शन (BOB home loan) प्रदान कर रहे हैं, जिससे आपका यह सपना पूरा हो सकता है।
BOB दे रहा सबसे सस्ता होम लोन
ज्यादातर लोगों का ये मानना है की सबसे सस्ता होम लोन केवल सरकारी बैंकों ही मुआहिया करवा सकते है, जैसे कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया। लेकिन ऐसा नहीं है एसबीआई (SBI bank home loan interest rate) के अलावा भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक है जो इस धारणा को बदलते हुए अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करने का दावा कर रहा है। दरअसल, बैंक की होम लोन (BOB home loan eligibility) की शुरुआती दर 8.4% है, जो कि फिलहाल मार्किट में सबसे कम है।
कैसे मिलेगा सस्ता लोन ?
अगर आप बाजार में सबसे सस्ता होम लोन पाने की चाह रखते है, तो सबसे अहम बात है आपका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होना चाइए। बता दें, एक अच्छा सिबिल स्कोर आपको कम ब्याज दरों की उपलब्धता (home loan EMI calculator) पक्की करवा सकता है। दरअसल, आम दृष्टि से देखे तो 750 से अधिक का सिबिल स्कोर बेहद अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर आपका स्कोर 780 या उससे अधिक होता है, (BOB home loan advantage) तो आपको और भी बेहतर ब्याज दर मिलने की संभावना है।
समझिए लोन ब्याज दर का पूरा गणित
आइए एक उदहारण से समझते है बैंक ऑफ़ बड़ोदा की ब्याज दरों को, जैसे मान लीजिए, आपने बैंक से 15 वर्षों के लिए कुल 35 लाख रुपये का होम लोन, 8.4% की ब्याज दर पर लेते है। ऐसी स्थिति में, आपको हर महीने कुल 34,261 रुपये की किस्त ईएमआई (BOB home loan EMI) के रूप में चुकानी होगी। यानी कुल मिलाकर, आपको 15 वर्षों में 26,66,986 रुपये का ब्याज चुकाना होगा, जिससे टोटल भुगतान पूरे 61,66,986 रुपये होगा।
दिवाली से पहले उठाए लाभ
लगभग डेढ़ महीने बाद दीवाली आने वाली है। ऐसे अवसर पर अक्सर लोग नयी चीजे खरीदना शुभ मानते है। अगर आप भी इस दिवाली से पहले अपने सपनों का घर खरीदने लका मन बना रहे हैं, तो बीओबी (BOB home loan apply online) का यह लोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। बता दें, फिलहाल बेहतरीन समय है अपने सपनों को साकार करने का। इस सस्ते होम लोन का लाभ उठाकर, आप जल्द से जल्द अपने सपनों का घर खरीद सकते है। लेकिन ये जरूर सुनिश्चित कर लें की आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा हो, ताकि आप बैंक से आपको झट से लोन मिल सकें।