{"vars":{"id": "115072:4816"}}

New Rules : 1 तारीख से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

New Rules : कुछ दिन बाद नया महीना शुरू होने वाला है। महीने की पहली तारीख अपने साथ कई तरह के बदलाव लेकर आती है। जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम अपडेट होते हैं। साथ ही इसके अलावा कई फाइनेंशियल रूल्स बदल जाएंगे....

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  देखते-देखते अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। यह महीना वित्तीय तौर पर बहुत जरूरी है। इस महीने की पहली तारीख से कई फाइनेंशियल रूल्स बदल जाएंगे, जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ता है।

आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम अपडेट होते हैं। इनकी कीमतों को तेल कंपनियां अपडेट करती है। इसके अलावा भी अगस्त में कई वित्तीय नियमों में बदल जाएंगे।

एलपीजी सिलेंडर प्राइस-

1 अगस्त को सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के प्राइस अपडेट होंगे। एलपीजी सिलेंडर में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर शामिल होते हैं। जुलाई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम (Commercial Cylinder Price) में कटौती की थी। वहीं, अगस्त 2023 में घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव हुए थे।

आम जनता को उम्मीद है कि अगस्त में सिलेंडर के दाम में कटौती होगी।

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card)-

अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको बता दें कि 1 अगस्त से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम बदल रहे हैं। नए नियम के अनुसार अगर यूजर्स थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप (जैसे-CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik और Freecharge) के जरिये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1 फीसदी का चार्ज देना होगा।

50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी ट्रांजेक्शन और 15,000 रुपये से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी का चार्ज देना होगा। वहीं, रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम करने के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा। ऐसे में रिडीम प्वाइंट के चार्ज से बचने के लिए आपको रिवॉर्ड प्वाइंट को 1 अगस्त से पहले रिडीम करना होगा।

गूगल मैप-

1 अगस्त 2024 से गूगल मैप (Google Map) के नियम भी बदल रहे हैं। गूगल ने भारत में अपनी सर्विस चार्जेस में 70 फीसदी की कटौती करने का एलान किया। इसके अलावा अब चार्जिस का भुगतान डॉलर की जगह रुपये में होगा।

इसका असर आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, उनसे कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।