{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Mukesh Ambani को मिल रहा बैक-टू-बैक घाटा, लगातार दूसरे हफ्ते हुआ नुकसान

Mukesh Ambani News :देश के दिग्गज उघोगपति और सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Ambani news) अब लगातार दो हफ्तो से चर्चा में बने हुए है। इनकी चर्चा का विषय कोई खुशी की बात नही बल्कि घाटे की खबरें है जो कि मुकेश अंबानी को लगातार दो हफ्तो से हो रहा है। आइए जान लेते हे कि अंबानी को कहां कितना हुआ है नुकसान...

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश का सबसे अमीर आदमी यानि कि मुकेश अंबानी अब फिर से चर्चा का विषय बने हुए है। चर्चा का विषय बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries news) लगातार दूसरे हफ्ते टॉप पर तो है, लेकिन नुकसान के मामले में. जी हां, देश की टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट के मामले में लगातार दूसरेद हफ्ते भी टॉप पर रही. खास बात तो ये है कि इस हफ्ते का नुकसान पिछले हफ्ते के नुकसान से भी ज्यादा है. अगर दोनों हफ्तों के नुकसान को जोड़ दिया जाए तो करीब 1.19 करोड़ रुपए बन रहा है, जिसे काफी बड़ा माना जा सकता है.

इसके अलावा, दूसरी ओर देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,85,186.51 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. सबसे अधिक लाभ में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और इन्फोसिस रहीं. वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप (TATA group company) की सबसे बड़ी कंपनी ​टीसीएस को भी 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर 4 कंपनियों को 1.17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

जानकारी के लिए बता दें कि बीते हफ्ते सेंसेक्स (Sensex last week) में 728.07 अंक या 0.90 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. खास बात तो ये है फ्राइडे को सेंसेक्स करीब 1200 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. आइए आपको भी बताते हैं कि देश की टॉप 10 कंपनियों को कितना फायदा और कितना नुकसान हुआ है.

यहां देखें किस कंप​नी को कितना हुआ नुकसान (How much loss did the company suffer?)


समीक्षाधीन सप्ताह में एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 44,907.49 करोड़ रुपए बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपए हो गया.
इन्फोसिस की बाजार हैसियत 35,665.92 करोड़ रुपए बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 35,363.32 करोड़ रुपए बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपए रहा.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मूल्यांकन में 30,826.1 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 15,87,598.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 30,282.99 करोड़ रुपए बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.


एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 8,140.69 करोड़ रुपए बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपए हो गया.
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 62,008.68 करोड़ रुपए घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपए रह गया.
आईसीआईसीआई बैंक के मूल्यांकन में 28,511.07 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 8,50,020.53 करोड़ रुपए पर आ गया.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 23,427.1 करोड़ रुपए घटकर 7,70,149.39 करोड़ रुपए रह गई.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 3,500.89 करोड़ रुपए घटकर 6,37,150.41 करोड़ रुपए पर आ गया.