{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Mukesh Ambani House Antilia:  जहां बना है मुकेश अंबानी का अरबों-खरबों का घर, जानिए किसकी थी ये जमीन

Mukesh Ambani House Antilia: मुकेश अंबानी देश के सबसे रईस लोगों में से एक हैं। जो आए-दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते है। 1.120 एकड़ की जमीन पर बनी इनकी आलीशान इमारत को साल 2014 में दुनिया का सबसे महंगा घर बताया गया था। आज इसकी कीमत 4.6 बिलियन डॉलर है....

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) - Anitlia Price: मुकेश अंबानी भारत के सबसे रईस लोगों में से एक हैं. मुंबई के कुम्बाला हिल की अल्टामाउंट रोड पर स्थित इस इमारत को देखकर लोगों की नजरें ठहर जाती हैं. 1.120 एकड़ की जमीन पर बनी इस आलीशान इमारत को साल 2014 में दुनिया का सबसे महंगा घर बताया गया था.

इसे बनाने में 2 बिलियन डॉलर का खर्च आया था. आज इसकी कीमत 4.6 बिलियन डॉलर है. इस आलीशान घर में 27 मंजिलें, जिम, स्पा, थियेटर, टेरेस गार्डन, स्वीमिंग पूल, मंदिर, हेल्थ केयर 168 कारों की पार्किंग और 10 लिफ्ट्स हैं. 

2010 में बनकर हुआ था तैयार-

इसको साल 2006 में बनाना शुरू किया गया था और साल 2010 में यह बनकर तैयार हो गया. 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप एंटीलिया झेल सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस जमीन पर एंटीलिया बना है, वहां पहले क्या था? चलिए आपको बताते हैं.

उस जमीन पर करीमभाई इब्राहिम खोजा यतीमखाना (अनाथालय) था, जिसका कामकाज वक्फ बोर्ड की एक चैरिटी देखती थी.अनाथालय की स्थापना 1895 में एक अमीर जहाज मालिक करीमभाई इब्राहिम ने की थी. साल 2002 में, ट्रस्ट ने इस ज़मीन को बेचने की अनुमति मांगी और चैरिटी कमिश्नर ने तीन महीने बाद जरूरी परमिशन दे दी.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैरिटी ने वंचित खोजा बच्चों की शिक्षा के लिए आवंटित इस जमीन को जुलाई 2002 में मुकेश अंबानी की एंटीलिया कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को 2.5 मिलियन डॉलर में बेच दिया, जबकि उस वक्त जमीन की मार्केट वैल्यू 1.5 बिलियन थी. 

2003 में मिली थी मंजूरी-

इमारत का नाम एंटीलिया स्पेन के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है. इस बिल्डिंग को अमेरिकी आर्किटेक्चर कंपनी पर्किन्स एंड विल ने डिजाइन किया है. साल 2003 में बीएमसी ने इस बिल्डिंग के प्लान को मंजूरी दी थी और साल 2006 में इसका निर्माण शुरू हुआ. आज एंटीलिया में 600 लोगों का स्टाफ काम करता है, जिनकी सैलरी लाखों में बताई जाती है. 

इसका अंदरूनी डिजाइन में कमल और सूर्य के आकार का इस्तेमाल किया गया है. बिल्डिंग के हर फ्लोर का डिजाइन और प्लान अलग-अलग है. इस बिल्डिंग में तीन हैलीपैड हैं, लेकिन वह चालू नहीं हैं. 

नवंबर 2010 में एंटीलिया में गृह प्रवेश समारोह हुआ था. लेकिन 'दुर्भाग्य' के डर से अंबानी परिवार इसमें तुरंत शिफ्ट नहीं हुआ. उससे पहले जून 2011 में करीब 50 पंडितों ने एंटीलिया में पूजा की और वास्तु दोष का निवारण किया. इसके बाद सितंबर 2011 में अंबानी परिवार एंटीलिया में शिफ्ट हुआ.