Sukanya Samriddhi Yojana के नियमों में हुए बड़े बदलाव, 1 अक्टूबर से पहले जरूर निपटा लें ये काम
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : क्या आपका भी पुराना सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट है? आर्थिक मामलों के विभाग ने हाल ही में NSS के तहत अनियमित रूप से खोले गए बचत खातों को नियमित (Sukanya Samriddhi yojana) करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए नए नियम जारी किये है। ये नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे और खातों के खुलने में पाई गई गलतियों को दूर करने के लिए किया जा रहा है।
सुकन्या समृद्धि खातों के ये है नए नियम
दिशा-निर्देशों में एक महत्वपूर्ण अपडेट सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दादा-दादी के खोले गए खातों से संबंधित है। नए नियमों के अनुसार ऐसे खाते जो कानूनी अभिभावक या प्राकृतिक माता-पिता ने नहीं खोले गए हैं, उन्हें अब योजना के बेसिक दिशा-निर्देशों का (Sukanya Samriddhi Yojana account) पालन करने के लिए अभिभावक का अनिवार्य ट्रांसफर करना होगा। पहले, अक्सर दादा-दादी अपनी पोतियों के लिए वित्तीय सुरक्षा के तौर पर SSY खाते खोलते थे। हालांकि, योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल कानूनी अभिभावक या प्राकृतिक (SSY latest Update) माता-पिता ही ये खाते खोल और बंद कर सकते हैं।
पुराने अकाउंट को बंद करने के लिए जरूरी ये डॉक्यूमेंट
बेसिक अकाउंट की पासबुक: जिसमें खाते के सभी जानकारी होते हैं।
लड़की का जन्म प्रमाणपत्र: आयु और संबंध का प्रमाण। (Sukanya samriddhi interest calculator)
लड़की के साथ संबंध का प्रमाण: जन्म प्रमाणपत्र या अन्य कानूनी दस्तावेज जो संबंध को स्थापित करते हैं।
Tea : चाय पीने से कोई करे मना तो गिना दें ये फायदे
नए अभिभावक की पहचान का प्रमाण: माता-पिता या अभिभावक का सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र।
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म: जो कि पोस्ट ऑफिस (Sukanya Samriddhi yojana kya hai) या बैंक में उपलब्ध होगा जहां खाता खोला गया है।
जानिए नए नए दिशा-निर्देश
डॉक्यूमेंट के बाद सबसे पहले उस पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना चाहिए जहां खाता खोला गया था। उन्हें अधिकारियों को नए दिशा-निर्देशों के अनुसार खाता (SSY account rule) अभिभावक का हस्तांतरण करने की आवश्यकता के बारे में सूचित करना चाहिए। इसके बाद उन्हें बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रदान किए गए ट्रांसफर फॉर्म को भरना होगा। मौजूदा खाता धारक (दादा-दादी) और नए अभिभावक (माता-पिता) दोनों को इस फॉर्म पर साइन करना होगा।
Wine Beer : पीने वाले जान लें कैसे उतरती है शराब, नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी
ऐसे करवाएं वैरिफिकेशन और अपडेट
फॉर्म और सहायक डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी रिक्वेस्ट की की समीक्षा करेंगे और वैरिफिकेशन प्रोसेस (SSY account online) करेंगे। अगर आवश्यक हुआ तो वे अतिरिक्त जानकारी भी मांग सकते हैं। वैरिफिकेशन पूरा होने के बाद खाता रिकॉर्ड को नए अभिभावक की जानकारी को अपडेट किया जाएगा।