{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Loan Against LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी पर बेहद कम इंटरेस्ट में ऐसे ले सकते हैं लोन, जानिए प्रोसेस

lic loan: हम जानते हैं कि किसी भी इंसान को अपनी जरूरतें पुरी करने के लिए लोन लेने की जरूरत पडती ही हैं। लेकिन लोन के चक्कर में आपको हाई इंटरेस्ट भी भुगतने पडते हैं। इसी को लेकर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बेहद कम इंटरेस्ट पर एलआईसी पॉलिसी से लोन ले सकते हैं जानिए पुरा प्रोसेस....
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो): loan on lic policy: जिंदगी में वित्तीय समस्याएं चलती रहती हैं और जिससे निकलने के लिए हमें लोन का सहारा लेना पडता हैं। हालांकि ये एक महंगा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको हाई रेट ऑफ इंटरेस्ट का सामना करना पड़ सकती है। आमतौर पर ये इंटरेस्ट रेट 10 से 15% तक होता है।

ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि आपके पास एक ऐसा ऑप्शन है , जिसकी मदद से आप आसानी से कम इंटरेस्ट पर लोन ले सकते हैं। मगर इसके लिए आपके पास एलआईसी पॉलिसी होना जरूरी है, क्योंकि आप इसपर कम इंटरेस्ट पर लोन ले सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप कैसे अपनी LIC पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं।


कौन ले सकता है LIC पर लोन -

  • अगर आपको LIC पॉलिसी पर लोन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टैंडर्ड को पूरा करना होगा।
  • आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।


जो व्यक्ति लोन ले रहा है, वो पॉलिसीधारक होना चाहिए और उसके पास वैलिड LIC पॉलिसी होनी चाहिए जिसमें कम से कम 3 प्रीमियम भुगतान किए गए हों।


क्यो फायदेमंद है LIC लोन -

  • एलआईसी पॉलिसी पर लोन भारतीय कंज्यूमर्स के लिए कई कारणों से फायदेमंद है।
  • पॉलिसीधारक अपने सरेंडर अमाउंट का 80%-90% तक लोन ले सकता है, जो इसे एक बेहतर विकल्प बनाता है।
  • एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने पर आपको पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज दर चुकानी होगी।
  • इसपर लगने वाले ब्याज की गणना कुल राशि और प्रीमियम राशि के भुगतान की आवृत्ति के आधार पर की जाती है।

जितनी अधिक फिक्वेसी और प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है, ब्याज दर उतनी ही कम होती है। वैसे एलआईसी लगभग 10-12% ब्याज दर पर लोन लेता है। इसमें कोई कठिन प्रक्रिया नहीं होती है। लोन एलआईसी पॉलिसी पर लेने से ये सुरक्षित होता है, क्योंकि ये पॉलिसीधारक के ही पैसे होते हैं।


कैसे करें लोन के लिए अप्लाई?

अगर आप LIC पर लोन लेना चाहते हैं तो इसके दो तरीके है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑफलाइन:-

  • सबसे पहले अपने पास की LIC ब्रांच में जाएं।
  • फिर लोन एप्लिकेशन भरें
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें।

नोट- इस प्रक्रिया को पूरी होने के बाद लोन 3-5 दिनों के भीतर आपके अकाउंट में आ जाता है।

ऑनलाइन:-
अगर आप ऑनलाइन सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीमाकर्ता की वेबसाइट पर प्रीमियम सेवाओं के लिए रजिस्टर करना होगा।

  • सबसे पहले बीमाकर्ता की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद 'ऑनलाइन लोन' टैब पर क्लिक करें।
  • यहां धारक को दूसरे वेब पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  • ऑनलाइन LIC लोन का अनुरोध करने के लिए ‘थ्रू कस्टमर पोर्टल’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद व्यक्ति को लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी, DOB और पासवर्ड डालना होगा।
  • यहां आप LIC के बदलें लोन पा सकते हैं।
  • अब लोन रिक्वेस्ट करने के लिए आगे बढ़ें।
  • एक बार प्रोसेस होने के बाद, लोन 3-5 दिनों के भीतर मिल जाएगा।