{"vars":{"id": "115072:4816"}}

IRCTC लाया माता वैष्‍णो देवी का शानदार टूर पैकेज, केवल 1700 रुपये रोज में फाइव स्‍टार होटल की सुविधा और बहुत कुछ

IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी नई-नई जगहों के कई किफायती टूर पैकेज लाता रहता हैं। जैसा कि आप जानते ही है कि माता वैष्णो देवी की यात्रा का बेहद ऊंचा स्थान है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं। ऐसे में IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए मानसून ऑफर लांच किया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी इस मानसून कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि IRCTC ये पैकेज आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं। इस बार आईआरसीटीसी माता वैष्‍णो देवी के दर्शन का पैकेज लाया हैं। इस पैकेज में केवल 1700 रुपये रोज में एसी से सफर, फाइव स्‍टार में रुकना और नाश्‍ता-खाना(IRCTC Vaishno Devi Tour Package) भी शामिल है। आपको बता दें कि ये पैकेज 25 अगस्त से शुरू होगा।

 

इतना है किराया 


अगर आप भी इस पैकेज का आनंद उठाना चाहते हैं तो बता दें कि सफर थर्ड एसी का होगा लेकिन कटरा में रुकने का किराया जरूर अलग-अलग होगा। 6795 रुपये पर  एक रूम में तीन लोग रुक सकेंगे। आपको लिए ये एक सस्ता पैकेज हो  सकता हैं, इसमें करीब 1700 रुपये रोजाना आपको चुकानें होंगे। वहीं, दुसरी और (mata vaishno train tour package)दो लोगो को रूकने के लिए 7855 रुपये चुकाने होंगे। अगर आप अकेले रूम में रहना चाहते हैं तो 10395 रुपये देने होंगे ।अगर आपके साथ पांच से 11 साल की उम्र का बच्‍चा है और उसके लिए बेड लेने पर कुल 6160 रुपये और बेड नहीं लेने पर 5145 रुपये चुकाने होंगे।


इस दिन से होगा शुरू


आपको बता दें कि ट्रेन नई दिल्‍ली से 25 अगस्‍त को रात 8।40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंचेगी। वहां वाहनों की व्यवस्था होगी, उनसे कटरा पहुंचेंगे। यहां से सरस्‍वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे। फिर होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। उसेक बाद नाश्‍ता के पश्चात आईआरसीटीसी वाहनों से आपको बाणगंगा में (IRCTC Tour,Utility News)छोड़ देगा। यहां से आप घोड़ा या पैदल जैसे भी चाहें, चढ़ाई चढ़ दर्शन करेंगे और रात तक वापस स्‍टोर होटल आ जाएंगे। जहां पर डिनर करेंगे और रात में आराम करेंगे।

जम्‍मू में घूमना फिरना


इसके बाद अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करेंगे। बस द्वारा जम्‍मू पहुंचेंगे। आपको(Mata vaishno devi) बता दें कि जम्‍मू में कंड कंडोली, रघुराजजी मंदिर और बैग बहू गार्डन समेत साइट सीन देखेंगे।उसके बाद बसें आपको शाम को जम्‍मू स्‍टेशन में छोड़ देंगी। यहां से रात 9।45 बजे राजधानी पकड़कर चौथे दिन सुबह 5।55 दिल्‍ली बजे वापस आ जाएंगे