{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Investment Scheme : हर महीने मामूली से निवेश में पाएं चार गुणा मुनाफा, जाने क्या हैं तरीका

how to invest :सरकार की ओर से कई खास स्कीम चलाई जाती हैं। हर व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा सिक्योर करना चाहता हैं, क्योंकि रिटायरमेंट के बाद का जीवन सुख से बिताने के लिए एक बड़े फंड की जरूरत होती है। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सरकार से आप हर महीने 60,000 रुपये पा सकेंगे। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी निवेश पर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो बता दें कि आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ऐसी तरकीब के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप 60000 रुपये की नियमित आय चाहते हैं तो उसके (how to invest in sip)लिए हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करना होगा। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से। 


जुटाएं करोड़ो का फंड


बता दें कि अच्छी कमाई के लिए आप 15 हजार रुपये किसी ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करने हैं जो आपको सालाना 15 प्रतिशत का रिटर्न दे सके।अगर आपके द्वारा चुना गया फंड अच्छा है तो लंबी अवधि में यह रिटर्न (Kis jagah investment pr milega badhiya return)हासिल करना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आप 16 साल तक निवेश करते हैं तो इतने समय में आपका खुद का इन्वेस्टमेंट 28,80,000 रुपये हो जाएगा और इसके उपर जो रिटर्न मिलेगा (how to earn 60000 per month)वो लगभग 80 लाख रुपये के आसपास का होगा।इसके लिए आपको हर महीने की एसआईपी करनी होगी।


कम जोखिम वाले ऑप्शन में करें निवेश

 

अब जो रिटर्न आएगा आप उसे किसी(Investment ka best option) कम जोखिम वाले निवेश ऑप्शन में डाल दीजिए। ऐसा कोई फंड जहां 8-9 प्रतिशत का रिटर्न मिल जाए। मान लों कि जैसे आपने जो 1 करोड़ से ज्यादा का अमाउंट निवेश किया है उसमें से हर महीने 60,000 रुपये निकाल(kha kre invest) रहे हैं तो भी आप 40 साल में 2।88 करोड़ रुपये निकाल लेंगे लेकिन 8 प्रतिशत के सालाना रिटर्न की वजह से तब भी आपके पास जमा राशि 5 करोड़ रुपये से अधिक होगी।इससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।